जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिन ही बच गए है। ऐसे में 16 नवम्बर को यूपी के CM आदित्यनाथ योगी राजस्थान के चुनावी दौरे पर आएंगे। बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में वह कोटा, पीपल्दा, केशोरायपाटन, केकडी, मेडता, पुष्कर, जयपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के पीछे गुर्जर भवन में पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत के समर्थन में चुनावी आम सभा आयोजित की जाएगी। मेला मैदान के हेलीपेड पर बीजेपी उम्मीदवार रावत ने रविवार को पालिकाध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि, कमल पाठक और कार्यकर्ताओं के साथ सभा स्थल का दौरा करके सभी तरह की व्यवस्थाओं की पूर्ण जानकारी ली।
CM योगी के कार्यक्रम ब्यौरा –
16 नवम्बर को सुबह 10:30 बजे CM योगी के तय कार्यक्रम के मुताबिक कोटा एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद वह 11 बजे पीपल्दा हेलीपेड, दोपहर 12:10 बजे केशोरायपाटन हेलीपेड, दोपहर सवा बजे अजमेर जिले के केकड़ी हेलीपेड, ढाई बजे नागौर जिले के मेड़ता सीटी हेलीपेड तथा पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेश सिंह रावत के समर्थन में 3:10 बजे पुष्कर के मेला मैदान हेलीपैड पर में चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि पुष्कर में उनका डेढ़ घंटा का कार्यक्रम होगा। CM योगी पुष्कर हेलीपेड से पोने पांच बजे जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगें।
चुनावी समीकरण 2023
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा और चुनावी परिणाम 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी चुनावी मैदान में मजबूती के साथ उतर चुकी है। 3 दिसंबर को परिणाम आने के बाद ही तय होगा राजस्थान का CM कौन बनेगा।