जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी के दिग्गज नेता लगातार चुनावी प्रचार में जुटे हुए है। बात करें अगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तो आज यानी 15 नवंबर को वो पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार करने राजस्थान के दौरे पर दिखेंगे। PM मोदी बायतु में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्य तौर पर मोदी के इस दौरे को पार्टी के लिए अहम बताया जा रहा है। बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी बाड़मेर-जैसलमेर एवं शेरगढ़ की दस सीट में से सिर्फ 01 सीट सिवाना ही अपने नाम कर पाई थी। इसको देखते हुए PM मोदी आज 15 नवंबर को बायतु के दौरे पर आ रहे है। PM मोदी की इस जनसभा में जैसलमेर, जोधपुर और बाड़मेर से लोग पहुंचने वाले है। बायतु के 10 विधानसभा सीटों से बीजेपी प्रत्याशी लोगों को PM मोदी की जनसभा में जुटाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।
अमित शाह और योगी आए थे 2018 में
अगर बात 2018 के विधानसभा चुनाव की जाए तो उस दौरान बाड़मेर में अमित शाह रोड शो किए और बालतोरा में जनसभा भी किया था। तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोकरण में जनसभा की थी। अगर बात करें 2018 के चुनावी नतीजों की तो इस विधानसभा क्षेत्र से 10 सीटों में से 1 बीजेपी और 9 कांग्रेस के खाते में गई थी। बाड़मेर के सात सीटों में 6 कांग्रेस और 1 बीजेपी के खाते में गया था तो जैसलमेर के दोनों सीटों में 2 कांग्रेस और 0 बीजेपी को मिला था। वहीं शेरगढ़ में कांग्रेस की जीत हुई थी।
कब-कब आए PM मोदी
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान PM मोदी बाड़मेर का दौरा किए थे, उसके पहले 2008 में जब वह गुजरात के CM थे तब वह बीजेपी उमीदवार जालमसिंह रावतोल की सभा में स्टार प्रचारक बनें थे।
चुनाव सभा की तैयारियां जोरो शोरो से
आपको बता दें कि PM मोदी की बायतु में आज होने वाली जनसभा की तैयारियां जोरो शोरो से की गई है। शुक्रवार शाम को केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने चुनावी सभा का पूर्ण जायजा लिया है। बता दें कि सभा स्थल पर खास तौर से साफ़-सफाई का अधिक ध्यान रखा गया है। वहीं 16 और 17 नवंबर को बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में अलग-अलग जगहों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इसके साथ ही 16 नवंबर को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी जयपुर के दौरे पर रहेंगी। वह सिविल लाईन्स विधानसभा में विशाल जनसभा को दोपहर डेढ़ बजे संबोधित करेंगी। इस दौरान वह दोपहर 3:20 बजे सिविल लाईन्स में महिला सम्मेलन को भी संबोधित करने वाली हैं।
चुनावी समीकरण 2023
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। चुनावी परिणाम 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा। ऐसे में सभी पार्टी पूरी मजबूती के साथ मैदान में कदम रख चुकी है। अब देखना है कि राजस्थान की सत्ता पर किसका राज होने वाला है।