जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ चुकी है। प्रदेश में 25 नवंबर को मतदान होना है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प जारी करते हुए कहा कि अन्य पार्टी के लिए घोषणापत्र एक औपचारिकता हैं पर बीजेपी के लिए यह विकास का रोड मैप है। उन्होंने कहा कि हमारा इतिहास इस बात का साक्षी है, हमने जो कहा, वह करके दिया और जो नहीं कहा वह भी कर के दिया है।
कांग्रेस पर जेपी नड्डा का हमला
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, किसानों का तिरस्कार और पेपर लीक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि गरीबों के साथ अत्याचार हुआ, योजनाओं के घोटालों में भी कांग्रेस पीछे नहीं रही है। जेपी नड्डा ने सीएम पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के परिवार का 11 हजार करोड़ का कांट्रेक्ट मिला है जिसमें जल जीवन मिशन में घोटाला होने की बात सामने आई है। उन्होंने आगे कहा कि बलात्कार में राजस्थान नंबर वन पर है। राजस्थान में भ्रष्टाचार के नए-नए आयाम देखने को मिले हैं। बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि राजस्थान जैसी शांत जगह पर सिर तन से जुड़ा होने वाला घटनाक्रम भी देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं ने महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया। बीजेपी ने किसानों का ध्यान रखा, युवाओं को सरकारी नौकरी दी और गरीबों को मुफ्त अनाज दिया। वहीं कांग्रेस की गहलोत सरकार ने भाजपा के कार्यों में रुकावट डालने का काम किया है।
मौके पर मौजूद रहे कई नेता
बता दें कि गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, मंत्री प्रहलाद जोशी, मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया सहित मंच पर कई नेता मौजूद रहे।
बीजेपी का संकल्प पत्र
- हर जिले में महिला थाना बनाया जाएगा। वहीं हर थाने में महिला डेस्क और एंटी रोमियो स्क्वॉड भी बनाया जाएगा।
- प्रदेश में बालिका के जन्म पर दो लाख का बॉन्ड मिलेगा।
- 12वीं पास बालिकाओं को स्कूटी कि सौगात।
- 6 लाख ग्रामीण महिलाओं को ट्रेनिंग रोजगार मुखी बनाया जाएगा।
- गैस सिलेंडर पर 450 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
- अर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को 1200 रुपये वार्षिक सहयता दी जाएगी।
- SIT का गठन किया जाएगा।
- टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए 2000 करोड़ का होगा बजट होगा।
- हर संभाग में एम्स जैसे हॉस्पिटल बनाए जाएंगे।
- 25 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया गया।
- मानगढ़ को विकसित किया जाएगा।