जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। भाजपा और कांग्रेस दोनों में कड़ा मुकाबला है। दोनों दलों के नेता अपने-अपने दावे कर रहे हैं। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
सुबह 11 बजे तक 27.74 फीसदी मतदान
राजस्थान में सुबह 7 बजे से ही मतदान चालु है। वहीं अगर बात करें अब तक के मतदान प्रतिशत की तो राजस्थान में सुबह 11 बजे तक 27.74 फीसदी मतदान हुआ है। इस दौरान अजमेर- 23.43 प्रतिशत,अलवर- 26.15 प्रतिशत मतदान, बांसवाड़ा- 26.37 प्रतिशत, बारां- 28.91 प्रतिशत, बाड़मेर- 22.11 प्रतिशत, भरतपुर- 27 प्रतिशत, भीलवाड़ा- 23.85 प्रतिशत, बीकानेर- 24.52 प्रतिशत, बूंदी- 25.42 प्रतिशत, चित्तौड़गढ़- 24.87 प्रतिशत, चूरू- 25.09%, दौसा- 22.73 प्रतिशत, धौलपुर- 30.25 प्रतिशत, डूंगरपुर- 22.82 प्रतिशत, गंगानगर- 28.22 प्रतिशत, हनुमानगढ़- 29.16 प्रतिशत, जयपुर- 25.19 प्रतिशत ,जैसलमेर- 25.24 प्रतिशत, जालोर- 23.24 प्रतिशत, झालावाड़- 28.48 प्रतिशत, झुंझुनूं- 24.57 प्रतिशत, जोधपुर- 22.58%, करौली- 24.61 प्रतिशत, कोटा- 26.97 प्रतिशत, नागौर- 23.63 प्रतिशत, पाली- 22.66 प्रतिशत, प्रतापगढ़- 22.40%, राजसमंद- 21.98 प्रतिशत, सवाईमाधोपुर- 24.32 प्रतिशत, सीकर- 25.02 प्रतिशत, सिरोही- 24.19 प्रतिशत, टोंक- 25.16 प्रतिशत, उदयपुर- 21.07 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सुबह 9 बजे तक हुआ इतना मतदान
इसके साथ ही बता दें कि राजस्थान में राज्य में सुबह 9 बजे तक 9.77 प्रतिशत मतदान हुआ था। सुबह से कई वरिष्ठ और दिग्गज नेताओं काफी बड़ी भीड़ मतदान केंद्रों पर देखी जा रही। इस बीच सुबह 9 बजे तक अजमेर में 9.4 प्रतिशत, अलवर में 9.95 प्रतिशत, बाड़मेर में 7.9 प्रतिशत, भरतपुर में 10.8 प्रतिशत, भीलवाड़ा में 9.24 प्रतिशत, बीकानेर में 9.27 प्रतिशत, बूंदी में 10.38 प्रतिशत, चित्तौड़गढ़ में 9.27 प्रतिशत. चूरू में 10.34 प्रतिशत, दौसा में 8.93 प्रतिशत मतदान किया गया है।