जयपुर। आज पूरे राजस्थान में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है। शनिवार को प्रदेश की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो कर शाम 6 बजे तक चली। इस दौरान 199 सीटों पर कुल 1862 उम्मीदवार मैदान उतरे। राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। बता दें कि कांग्रेस ने इस बार ‘रिवाज’ बदलने की बात कही है, तो वहीं बीजेपी ने नेता ‘राज’ बदलने का दावा किया है। अब राजस्थान में ‘राज’ बदलेगा या ‘रिवाज’ इसका फैसला 3 दिसंबर को होगा।
शाम 6 बजे समाप्त हुआ मतदान
बता दें कि राजस्थान में मतदान का समय समाप्त हो चुका है। आज शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। वहीं जिन बूथों पर शाम 6 बजे तक कतार में वोटर खड़े मिले, वहां पर 6 बजे के बाद भी वोटिंग चली है। दूसरी तरफ जहां वोटर नहीं है, वहां वोटिंग समाप्त हो चुकी है। इन क्षेत्रों से मतदान कर्मी ईवीएम समेट रहे हैं।
भरतपुर में शाम 5 बजे तक मतदान
बता दें कि राजस्थान में शाम 5 बजे तक 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस दौरान राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में शाम 5 बजे तक भरतपुर जिले की सात विधानसभा सीटों कामां में 72.93 प्रतिशत, नगर में 73.6 प्रतिशत, डीग कुम्हेर में 65. 11 प्रतिशत, भरतपुर में 61.47 प्रतिशत, नदबई में 65. 38 प्रतिशत, वैर में 65. 51 प्रतिशत, बयाना में 67. 59 प्रतिशत मतदान हुआ है।
टोंक में शाम 5 बजे तक मतदान
इस दौरान राजस्थान की टोंक विधानसभा सीट शाम 5 बजे तक 68.55 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा मालपुरा में 71.46 प्रतिशत, निवाई 66.21 प्रतिशत और देवली उनियारा विधानसभा सीट पर 69 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अलवर की 11 विधानसभाओं पर मतदान
बता दें कि अलवर की 11 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत रहा- तिजारा में 80.85 प्रतिशत, किशनगढ़ बास में 72.24 प्रतिशत, मुंडावर में 70.91 प्रतिशत, बहरोड में 69.38 प्रतिशत, बानसूर में 66.07 प्रतिशत, थानागाजी में 70.08 प्रतिशत, अलवर ग्रामीण में 68.08 प्रतिशत, अलवर शहर में 61.94 प्रतिशत, रामगढ़ में 73.68 प्रतिशत, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ में 64.61 प्रतिशत और कठूमर में लगभग 67.38 प्रतिशत मतदान किया गया है।
जालौर में 5 बजे तक मतदान
इस दौरान जालौर की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। यहां शाम बजे तक – आहोर में 58.34 प्रतिशत, जालोर में 58.23 प्रतिशत, भीनमाल में 59.86 प्रतिशत, सांचौर में 72.54 प्रतिशत और रानीवाड़ा में 71.11 प्रतिशत मतदान हुआ है।
राजस्थान मतदान समाप्त
बता दे कि राजस्थान में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ है। इस दौरान 199 सीटों पर 1862 उम्मीदवार मैदान में उतरे। यहां मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है। इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता शामिल हैं। चुनाव के मद्देनजर राज्य में कुल 36,101 स्थानों पर कुल 51,507 मतदान केंद्र बनाए गए। जिनमें शहरी क्षेत्र में कुल 10,501 मतदान केन्द्र और ग्रामीण क्षेत्र में कुल 41,006 मतदान केंद्र बनाए गए।