Thursday, November 21, 2024

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 199 सीटों पर वोटिंग शुरू, वोटर तय करेंगे राजस्थान की सत्ता किसके हाथ

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चूका है। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। भाजपा और कांग्रेस दोनों में कड़ा मुकाबला है। दोनों दलों के नेता अपने-अपने दावे कर रहे हैं। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण इस क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया है।

41006 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी

राजस्थान में कुल 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं और मतदाताओं की संख्या 52538105 है। इनमें 18-30 आयु वर्ग के 17099334 मतदाता शामिल हैं। उनमें से 18-19 आयु वर्ग के 2261008 नए मतदाता हैं। वही मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में कुल 36101 स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा, “शहरी इलाकों में कुल 10501 और ग्रामीण इलाकों में 41006 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 26393 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इन मतदान केंद्रों की निगरानी जिला स्तर के नियंत्रण कक्ष से की जाएगी। राज्यभर में मतदान के लिए 65277 बैलेट यूनिट 62372 कंट्रोल यूनिट और रिजर्व सहित 67580 वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 6287 माइक्रो ऑब्जर्वर और 6247 रिजर्व सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। जो मतदान दलों के साथ लगातार समन्वय स्थापित कर किसी भी प्रकार की समस्या का तुरंत समाधान करेंगे।

Ad Image
Latest news
Related news