Saturday, November 30, 2024

Rajasthan: मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की बिगड़ी तबियत, इमरजेंसी वार्ड में भर्ती

जयपुर। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर शनिवार को मतदान संपन्न हो गया। प्रदेश में इस बार 75.45% फीसदी से अधिक वोटिंग हुई। इसी बीच राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की तबियत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें आनन-फानन में बेहोशी की स्थिति में एसएमएस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है और वो होश में है।

अचानक बिगड़ी तबियत

बताया जा रहा है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता को सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। डॉक्टर सुधीर मेहता की देखरेख में उनका उपचार हो रहा है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर में खाना खाने के बाद प्रवीण गुप्ता अचानक से बेहोश हो गए। डॉक्टर ने बताया कि नाश्ता करने के बाद उन्हें उल्टी हुई थी। फिलहाल उनकी जांच कराई जा रही है।

रिजल्ट पर सबकी नजर

इधर, शनिवार को हुई वोटिंग के फाइनल आंकड़े रविवार रात जारी किये गए। जिसमें 74.62 फीसदी वोटिंग EVM से जबकि 0.83% पोस्टल बैलट से हुआ है। 2018 की तुलना में इस बार के विधानसभा चुनाव में 0.73 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है। बता दें कि प्रदेश में कुल 5,25,48,105 वोटर हैं। इसमें से पुरुष वोटर 2,73,48,999 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 2,51,98,492 है। अब सबकी नजर 3 दिसंबर को जारी होने वाले रिजल्ट पर टिकी हुई है।

Ad Image
Latest news
Related news