जयपुर। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर 25 नवंबर को मतदान संपन्न हो गया है। प्रदेश में इस बार 75.45% फीसदी से अधिक वोटिंग हुई। राजस्थान की सत्ता किसे मिलेगी वो तो 3 दिसंबर को पता चलेगा लेकिन आज एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी की सरकार बन सकती है।
सी वोटर एग्जिट पोल राजस्थान:
बीजेपी-94-114
कांग्रेस-71-91
अन्य -9-19
सी वोटर एग्जिट पोल राजस्थान मत प्रतिशत:
बीजेपी-45%
कांग्रेस-41%
अन्य-14%
जानिए अन्य के आंकड़े
टीवी9-Polstrat के मुताबिक राजस्थान में भाजपा 100-110, कांग्रेस को 90-100 और अन्य 5-15 सीटें जीत सकती है। वहीं सीएनएक्स के अनुसार राजस्थान में बीजेपी को 80-90, कांग्रेस को 94-104 और अन्य को 14-18 सीटों पर कब्ज़ा कर सकती है। टाइम्स नाउ-ईटीजी ने प्रदेश में बीजेपी को 108-128, कांग्रेस को 56-72 और अन्य को 13-21 सीटें मिलने का अनुमान जताया है।