Friday, November 22, 2024

Rajasthan Exit Poll: एक्सिस माई इंडिया ने राजस्थान में बताया कांटे की टक्कर, कौन मारेगा बाजी

जयपुर। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर 25 नवंबर को मतदान संपन्न हो गया है। प्रदेश में इस बार 75.45% फीसदी से अधिक वोटिंग हुई। राजस्थान की सत्ता किसे मिलेगी वो तो 3 दिसंबर को पता चलेगा लेकिन आज एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी वापस आने वाली है जबकि एक्सिस माई इंडिया ने कांटे की टक्कर बताया है।

किसे कितना प्रतिशत मिला वोट

एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को 80 से 100 सीटें मिलने का अनुमान है वहीं कांग्रेस को 86 से 106 . माई इंडिया राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर होते हुए दिखा रहा है। वोट प्रतिशत की अगर बात करें तो एक्सिस माई इंडिया के Exit Poll के अनुसार बीजेपी को 41 प्रतिशत, कांग्रेस को 42 प्रतिशत और अन्य को 17 प्रतिशत मिलने का अनुमान है।

इस बार बीजेपी की सरकार

जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को 100-122, सत्ताधारी कांग्रेस को 62 से 85 जबकि अन्य के खाते में एक भी सीट नहीं गई है। मालूम हो कि राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं जिसमें सरकार बनाने के लिए 101 सीटों की जरूरत पड़ती है। वहीं TV9 Polstrat एग्जिट पोल के मुताबिक प्रदेश में BJP को 100-110, कांग्रेस को 90-100 और अन्य को 5-15 सीटें मिलने का अनुमान है।

जानिए 2018 का एग्जिट पोल

2018 के विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों से स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई थी। आजतक एक्सिस माय इंडिया ने एग्जिट पोल में बीजेपी को 102 से 120 सीटें दी थीं वहीं कांग्रेस को 104 से 122 सीटें दी गई थी। एबीपी सीएसडीएस ने बीजेपी को 94 वहीं 126 सीट पर कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया था। टाइम्स नाउ सीएनएक्स ने 126 पर बीजेपी और 89 पर कांग्रेस व 15 सीटों पर अन्य की जीत का अनुमान लगाया था। हालांकि चुनाव परिणाम में ये सभी दावे फेल हो गए थे। राज्य में कांग्रेस ने 100 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी जबकि बीजेपी के हिस्से में 73 सीटें ही आई थी। वहीं 27 सीटों पर अन्य उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी।

2013 में एग्जिट पोल का नहीं दिखा असर

2013 के विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल ने बीजेपी की सरकार बनाई। हालांकि असल आंकड़े बहुत पीछे रह गए थे। एबीपी नेल्सन ने बीजेपी को 105 , कांग्रेस को 75 जबकि अन्य को 20 सीटें दी थी। इंडिया टीवी-सीवोटर ने बीजेपी को 118, कांग्रेस को 64 और अन्य को 19 सीटों पर जीतने का अनुमान लगाया था। एनडब्ल्यूएस-सीवोटर ने बीजेपी को 130, कांग्रेस को 48 और अन्य को 21 सीटें दी थी। ओआरजी-इंडिया टुडे ने बीजेपी को 105, कांग्रेस को 76 जबकि अन्य को 19 सीट पर जीतने का दावा किया था। हालांकि असल में बीजेपी ने 163 सीटें जीतकर प्रदेश में सरकार बनाई थी जबकि कांग्रेस महज 21 सीटों पर ही सिमट गई।

Ad Image
Latest news
Related news