Friday, September 27, 2024

Rajasthan Exit Poll: एक्सिस माई इंडिया ने बताया हड़ौती-शेखावटी क्षेत्र में कौन मारेगा बाजी?

जयपुर। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर 25 नवंबर को मतदान संपन्न हो गया है। प्रदेश में इस बार 75.45% फीसदी से अधिक वोटिंग हुई। राजस्थान की सत्ता किसे मिलेगी वो तो 3 दिसंबर को पता चलेगा लेकिन आज एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी वापस आने वाली है जबकि एक्सिस माई इंडिया ने कांटे की टक्कर बताया है।

जानिए हड़ौती और शेखावटी का हाल

राजस्थान के हड़ौती क्षेत्र में 17 सीटों पर मतदान हुआ था। एग्जिट पोल के मुताबिक यहां पर भाजपा 11 तो कांग्रेस 6 सीटें जीत सकती हैं। हाड़ौती में भाजपा को 47 प्रतिशत तो कांग्रेस को 44 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान जताया गया है। राज्य के शेखावटी क्षेत्र में 21 सीटों पर मतदान हुए थे। एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार यहां पर भाजपा 7 सीटें तो कांग्रेस 12 सीटें जीतने में कामयाब हो सकती है। पिछले चुनाव में भाजपा ने यहां के 4 सीटों तो कांग्रेस ने 15 सीटों पर कब्ज़ा जमाया था।

किसे कितना प्रतिशत मिला वोट

एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को 80 से 100 सीटें मिलने का अनुमान है वहीं कांग्रेस को 86 से 106 . माई इंडिया राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर होते हुए दिखा रहा है। वोट प्रतिशत की अगर बात करें तो एक्सिस माई इंडिया के Exit Poll के अनुसार बीजेपी को 41 प्रतिशत, कांग्रेस को 42 प्रतिशत और अन्य को 17 प्रतिशत मिलने का अनुमान है।

इस बार बीजेपी की सरकार

जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को 100-122, सत्ताधारी कांग्रेस को 62 से 85 जबकि अन्य के खाते में एक भी सीट नहीं गई है। मालूम हो कि राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं जिसमें सरकार बनाने के लिए 101 सीटों की जरूरत पड़ती है। वहीं TV9 Polstrat एग्जिट पोल के मुताबिक प्रदेश में BJP को 100-110, कांग्रेस को 90-100 और अन्य को 5-15 सीटें मिलने का अनुमान है।

Ad Image
Latest news
Related news