जयपुर। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर 25 नवंबर को मतदान संपन्न हो गया है। प्रदेश में इस बार 75.45% फीसदी से अधिक वोटिंग हुई। राजस्थान की सत्ता किसे मिलेगी वो तो 3 दिसंबर को पता चलेगा लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 11 एग्जिट पोल में से 8 में बीजेपी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है जबकि 3 पोल ने कांग्रेस की वापसी का अनुमान जताया है। एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बीजेपी के नेता खुश है तो वहीं कांग्रेस की तरह से कहा जा रहा है कि सत्ता में वहीं वापसी करेंगे।
उम्मीद से ज्यादा सीटें जीतेगी कांग्रेस
एग्जिट पोल को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा वादा करते हुए कहा है कि नतीजें चौंकाने वाले होंगे। कांग्रेस उम्मीद से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग हुई है। नतीजे चौंकाने वाले होंगे क्योंकि कांग्रेस हमारी उम्मीद से कहीं ज्यादा सीटें जीतेगी। जीत का फैसला जनता करती है। हमारी सरकार ने जो काम किया और हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का लोगों ने समर्थन किया है।
एग्जिट पोल में दम नहीं
राजस्थान एग्जिट पोल पर राज्य मंत्री और कांग्रेस नेता महेश जोशी ने कहा कि कुछ चैनलों पर दिखाए गए एग्जिट पोल में दम नहीं है। एग्टिज पोल पर नहीं जाया जा सकता है। जनता की पसंद और उनका निर्णय 3 तारीख को सामने आएगा और कांग्रेस सरकार बनाएगी।
बीजेपी फर्जी की सरकार
वहीं एग्जिट पोल पर मंत्री प्रताप खाचरियावास ने कहा है कि मैंने अलग-अलग सर्वे देखा तो उसमें कांग्रेस आगे है। मैं लोगों को समझा रहा था कि बीजेपी फर्जी की सरकार हैं ये लोग मौहाल बना रहे हैं। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन रही है।