जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से पुराना ट्रेंड जारी रहता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल राज्य में हर पांच साल पर सरकार बदलने का रिवाज है और इस बार भी यहीं होने की संभावना दिख रही है। बता दें कि अब तक के आये हुए रुझान में बीजेपी स्पष्ट बहुमत की तरफ जाते हुए दिख रही है। फिलहाल बीजेपी 114 और कांग्रेस 70 सीटों पर आगे हैं। इसी बीच सीएम गहलोत जोधपुर की सरदारपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने बीजेपी के महेंद्र सिंह राठौड़ को 26396 मतों से हरा दिया।
17 मंत्री हारे चुनाव
चूरू जिले की हॉट सीट तारानगर से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र बुडानिया चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने भाजपा के बड़े नेता राजेंद्र राठौड़ को हरा दिया है। साथ ही उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया भी चुनाव हार गए हैं। वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, परसादी लाल मीणा, प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कांग्रेस के 25 में से 17 मंत्री चुनाव हार गए हैं।
इन सीटों के आए नतीजें-
- हवामहल सीट से धर्म गुरु बालमुकुंद आचार्य चुनाव जीत गए हैं।
- विद्याधर नगर सीट से दीया कुमारी चुनाव जीत गईं हैं।
- कोटा उत्तर से मंत्री शांति धारीवाल चुनाव जीत गए हैं।
- ओसियां से भाजपा के भैराराम सियोल जीत गए हैं।
- सीकर से कांग्रेस के राजेंद्र पारीक चुनाव जीत गए हैं।
- चित्तौड़गढ़ से बीजेपी के बागी चंद्रभान सिंह चुनाव जीत गए हैं।
- बहरोड़ से बीजेपी के जसवंत सिंह यादव जीत गए हैं।
- अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल जीत गईं हैं।