जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी की आंधी आ गई। बीजेपी ने राज्य में प्रचंड बहुमत हासिल किया है। अब तक जारी वोटों की गिनती में बीजेपी 117 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस के 67 सीटों पर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपना सीएम फेस घोषित नहीं किया है। पार्टी पीएम मोदी के चेहरे पर चुनावी मैदान में उतरी और बंपर जीत दर्ज की। बीजेपी की तरफ से सीएम पद की दावेदारी की लंबी लिस्ट है, जिसमें कई नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं राजस्थान में सीएम पद की दौर में कौन-कौन से नेता शामिल हैं।
वसुंधरा राजे
वसुंधरा राजे दो बार प्रदेश की सीएम रह चुकीं हैं। उनका नाम सीएम पद की रेस में सबसे आगे हैं। वसुंधरा के पास सरकार चलाने का अच्छा अनुभव है। चुनाव से पहले हुए सर्वे में प्रदेश की 27 फीसदी जनता ने बतौर सीएम उन्हें पसंद किया था। इस बार के विधानसभा चुनाव में वसुंधरा काफी एक्टिव थीं। उन्होंने सबसे ज्यादा 60 चुनावी सभाओं को संबोधित किया है।
बाबा बालकनाथ
बीजेपी सांसद महंत बालकनाथ का नाम भी सीएम पद की रेस में चल रहा है। उन्हें यूपी के सीएम योगी से तुलना करके राजस्थान का योगी बताया जाता है। ओबीसी समुदाय से आने वाले महंत बालकनाथ मस्तनाथ मठ के आठवें महंत हैं। उन्होंने तिजारा विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की है।
दीया कुमारी
जयपुर राजघराने से ताल्लुक रखने वाली दीया कुमारी का नाम भी सीएम पद की रेस में शामिल है। वो इस समय राजसमंद से बीजेपी की सांसद हैं। दीया को पार्टी ने इस बार जयपुर की विद्याधरनगर सीट से प्रत्याशी बनाया है। दीया कुमारी को वसुंधरा राजे का विकल्प कहा जा रहा है।
गजेंद्र सिंह शेखावत
गजेन्द्र सिंह शेखावत का नाम भी सीएम पद की रेस में शामिल है। वो इस समय केंद्र सरकार में जल शक्ति मंत्री हैं और जोधपुर से सांसद है। कहा जाता है कि टिकट बंटवारे के दौरान उन्होंने अच्छी भूमिका निभाई थी।