Thursday, November 21, 2024

Rajasthan Election Results: बीजेपी VS कांग्रेस, परिणाम को लेकर क्या बोले डोटासरा

जयपुर। राजस्थान में 199 सीटों पर 25 नवंबर को हुई वोटिंग के नतीजे आज सामने आ जायेंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 8 बजे से सभी केंद्रों पर पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे से ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी। 1863 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। प्रदेश में इस बार 75.45% फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है।

भारी बहुमत से जीतेगी बीजेपी

वहीं चुनावी नतीजों से पहले राजस्थान के मंत्री और कांग्रेस नेता बीडी कल्ला ने कहा है कि मैं कह सकता हूं कि मुझे बीकानेर के लोगों का जनादेश मिलेगा और विधानसभा में प्रवेश करूंगा। कांग्रेस राज्य में दोबारा सरकार बनाएगी। उधर, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि कुछ देर बाद नई सरकार बनेगी। बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी और सरकार बनाएगी।

कांग्रेस पर जनता का विश्वास

विधानसभा चुनाव नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि राजस्थान के मतदाताओं ने पार्टी के सुशासन के कारण कांग्रेस उम्मीदवारों पर अपना पूरा विश्वास और समर्थन दिखाया है। कांग्रेस की गारंटी और कांग्रेस द्वारा किए गए काम 5 साल की सरकार, जनता चाहती है ये सरकार दोबारा बने, हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।

Ad Image
Latest news
Related news