Monday, September 16, 2024

Rajasthan Election Results: भारी जीत के बाद BJP कार्यालय में जश्नबाजी शुरू

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से पुराना ट्रेंड जारी रहता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल राज्य में हर पांच साल पर सरकार बदलने का रिवाज है और इस बार भी यहीं होने की संभावना दिख रही है। बता दें कि अब तक के आये हुए रुझान में बीजेपी स्पष्ट बहुमत की तरफ जाते हुए दिख रही है। फिलहाल बीजेपी 114 और कांग्रेस 70 सीटों पर आगे हैं। इसी बीच बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत के बाद जयपुर में पार्टी कार्यालय में जमकर जश्न मनाया गया।

जश्नबाजी शुरू

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत और पार्टी के अन्य नेता जयपुर में पार्टी कार्यालय में जश्न मना रहे हैं। बीजेपी राजस्थान में भारी जीत की तरफ आगे बढ़ रही है। वहीं पार्टी की जीत पर वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि यह जीत पीएम मोदी द्वारा दिए गए ‘सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र की जीत है। यह पीएम द्वारा दी गई गारंटी की जीत है। अमित शाह द्वारा दी गई रणनीति और नड्डा जी द्वारा प्रदान किए गए कुशल नेतृत्व की भी जीत है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है।

इन सीटों के आए नतीजें-

  • हवामहल सीट से धर्म गुरु बालमुकुंद आचार्य चुनाव जीत गए हैं।
  • विद्याधर नगर सीट से दीया कुमारी चुनाव जीत गईं हैं।
  • कोटा उत्तर से मंत्री शांति धारीवाल चुनाव जीत गए हैं।
  • ओसियां से भाजपा के भैराराम सियोल जीत गए हैं।
  • सीकर से कांग्रेस के राजेंद्र पारीक चुनाव जीत गए हैं।
  • चित्तौड़गढ़ से बीजेपी के बागी चंद्रभान सिंह चुनाव जीत गए हैं।
  • बहरोड़ से बीजेपी के जसवंत सिंह यादव जीत गए हैं।
  • अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल जीत गईं हैं।
Ad Image
Latest news
Related news