जयपुर। राजस्थान में इस बार भी हर 5 साल के बाद सरकार बदलने का रिवाज कायम रहा। सीएम गहलोत ने फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए सरकार की तिजोरी खोल दी लेकिन इसके बावजूद रिवाज बदलने में नाकाम रहे। वहीं प्रदेश में बीजेपी में सीएम पद को लेकर लेकर दिल्ली से लेकर जयपुर तक हलचल तेज है। बताया जा रहा है कि आज राजस्थान को लेकर पीएम मोदी, अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक कर सकते हैं।
सीएम पद की रेस में ये नाम
वहीं इससे पहले राजस्थान बीजेपी के चुनाव प्रभारी और प्रदेश प्रभारी भी अलग-अलग बैठकें कर सकते हैं। बीजेपी जल्द से जल्द राजस्थान सीएम के नाम पर फैसला कर लेना चाहती है। राजस्थान में 6 से ज्यादा नेता सीएम पद की रेस में है। इसमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, गजेंद्र सिंह शेखावत, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, किरोड़ीलाल मीणा, ओमप्रकाश माथुर, सीपी जोशी का नाम शामिल हैं। विधायक दल की बैठक के बाद जल्द ही नाम फाइनल कर लिया जायेगा।
बीजेपी को मिली 115 सीटें
बता दें कि राजस्थान की 200 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है जबकि कांग्रेस के खाते में महज 69 सीटें आई है। साथ ही सूबे में 8 सीटें निर्दलीय भी जीतने में कामयाब रही। तीन सीटों पर भारत आदिवासी पार्टी ने कब्जा किया है तो बीएसपी के हिस्से में भी 2 सीटें आईं हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 41.69 प्रतिशत जबकि कांग्रेस को 39.53 प्रतिशत मत मिला है। फिर भी सरकार दोबारा सत्ता में नहीं लौट पाई।