जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 का रिजल्ट जारी हो चुका है। हालांकि प्रदेश के
श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर सीट पर 5 जनवरी को चुनाव कराये जाएंगे। चुनाव आयोग ने करणपुर सीट पर होने वाले चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। करणपुर सीट पर चुनाव के लिए 12 से 19 दिसंबर तक दिसंबर नामांकन होंगे। 20 दिसंबर को नामांकनों की जांच की जाएगी और 22 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। वहीं 5 जनवरी को वोटिंग और 8 जनवरी को मतगणना होगी।
तीन बार से बना अजीब संयोग
बता दें कि पिछले तीन चुनावों से लगातार यह देखा जा रहा है कि प्रदेश में एक बार एक साथ 200 सीटों पर वोटिंग नहीं हो पा रही है। 2013 में चूरू और 2018 में रामगढ़ से बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद उन सीटों पर बाद में मतदान हुए थे। 2013 विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले चूरू से बसपा प्रत्याशी जेपी मेघवाल का निधन हो गया, जिसके बाद नई सरकार के गठन के बाद इस पर वोटिंग हुई थी और यहां से राजेंद्र राठौड़ जीते थे। वहीं 2018 में अलवर के रामगढ़ से बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के निधन से चुनाव नहीं हो पाया। बाद में गहलोत सरकार बनने के बाद इस सीट पर चुनाव हुआ। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी सफिया जुबैर ने जीत हासिल की थी।
बीजेपी को मिली 115 सीटें
बता दें कि राजस्थान की 200 सीटों वाली विधानसभा में 199 पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है जबकि कांग्रेस के खाते में महज 69 सीटें आई है। साथ ही सूबे में 8 सीटें निर्दलीय भी जीतने में कामयाब रही। तीन सीटों पर भारत आदिवासी पार्टी ने कब्जा किया है तो बीएसपी के हिस्से में भी 2 सीटें आईं हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 41.69 प्रतिशत जबकि कांग्रेस को 39.53 प्रतिशत मत मिला है। फिर भी सरकार दोबारा सत्ता में नहीं लौट पाई।