Friday, November 22, 2024

Rajasthan: सीएम पद की रेस से बाहर बाबा बालकनाथ, सोशल मीडिया पर कही ये बात

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को जारी हो चुके हैं लेकिन अब तक सीएम पद को लेकर ऐलान नहीं किया गया है। प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व लगातार बैठक कर रहा है। इसी बीच मुख्यमंत्री बनने की रेस में शामिल बाबा बालकनाथ अब प्रदेश के सीएम नहीं बनेंगे।

पीएम के मार्गदर्शन में करना है काम

बता दें कि मुख्यमंत्री की रेस में शामिल तिजारा विधानसभा से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक बाबा बालकनाथ ने एक बयान जारी कर खुद को सीएम की रेस से बाहर बताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है कि पार्टी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया। चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नज़र अंदाज़ करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।

बीजेपी को मिली 115 सीटें

बता दें कि राजस्थान की 200 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है जबकि कांग्रेस के खाते में महज 69 सीटें आई है। साथ ही सूबे में 8 सीटें निर्दलीय भी जीतने में कामयाब रहे। तीन सीटों पर भारत आदिवासी पार्टी ने कब्जा किया है तो बीएसपी के हिस्से में भी 2 सीटें आईं हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 41.69 प्रतिशत जबकि कांग्रेस को 39.53 प्रतिशत मत मिला है। फिर भी सरकार दोबारा सत्ता में नहीं लौट पाई।

Ad Image
Latest news
Related news