जयपुर। राजस्थान में नए सीएम (Rajasthan New Chief Minister)के नाम का ऐलान कर दिया गया है। भजन लाल शर्मा प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बने हैं। बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा के नाम का ऐलान हुआ। ब्राह्मण समुदाय से आने वाले भजन लाल सांगनेर सीट से विधायक हैं। विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने उन्हें सर्वसम्मति से अपना नेता चुना। भजन लाल के सीएम चुने जाने के बाद बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने इसपर प्रतिक्रिया दी है।
एमपी सीएम ने दी बधाई
मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मैं उन्हें बधाई देता हूं। बाबा महाकाल से कामना करता हूं कि वे राजस्थान के सफलतम मुख्यमंत्री बनें और राजस्थान में नए कीर्तिमान बनाएं। डबल इंजन की सरकार राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाएगी।
राजस्थान भाजपा को मजबूत नेतृत्व मिला
वहीं राजस्थान भाजपा विधायक राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि पार्टी बहुत सोच-समझ कर निर्णय करती है। राजस्थान भाजपा को एक मजबूत नेतृत्व मिला है। मैं PM मोदी और हमारे सभी बड़े नेताओं का धन्यवाद करता हूं।
फैसला बहुत शानदार
भाजपा नेता राजेंद्र राठौर ने कहा कि यह बहुत शानदार फैसला है। जमीनी कार्यकर्ता को मौका मिले इससे अच्छा और क्या हो सकता है। मैं भजनलाल शर्मा को शुभकामनाएं देता हूं। हमें पूरी उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में प्रदेश का विकास होगा और कानून व्यवस्था फिर से बहाल होगी।
पीएम के निर्णय का स्वागत
भजन लाल के सीएम बनने पर भाजपा नेता बाबा बालकनाथ ने कहा कि हम बहुत सौभाग्यशाली है कि हमें पार्टी ने सेवा करने का मौका दिया। उन्हें(भजनलाल शर्मा) बहुत अनुभव है। वे काफी समय से पार्टी के साथ जुड़े हैं, लगातार 3 बार वे प्रदेश के महामंत्री रहे हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय का स्वागत करते हैं जो उन्होंने कार्यकर्ता को इतना सम्मान दिया।