जयपुर। राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कोर्ट से भी बड़ा झटका लगा है। दरअसल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मानहानि केस मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ट्रायल पर रोक लगाने वाली निचली अदालत की याचिका खारिज कर दिया है। जिसके बाद अब इस मामले में ट्रायल चलेगी।
जानिए मामला
बता दें कि बुधवार को इस मामले की सुनवाई हुई। जिसमें राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष जज एम के नागपाल ने फैसला सुनाते हुए ट्रायल चलाने का आदेश दिया। कार्यवाहक सीएम अशोक गहलोत ने संजीवनी सोसायटी केस में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। जिसके बाद गजेंद्र सिंह शेखावत ने अशोक गहलोत के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। अब चुनाव में मिली हार के बाद गहलोत को कोर्ट की तरफ से झटका लगा है।