Saturday, November 30, 2024

फ्लैट से सरकारी गेस्ट हाउस में शिफ्ट हुए नए CM, शपथ के बाद जाएंगे मुख्यमंत्री आवास

जयपुर। राजस्थान में नए सीएम (Rajasthan New Chief Minister)के नाम का ऐलान कर दिया गया है। भजन लाल शर्मा प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बने हैं। ब्राह्मण समुदाय से आने वाले भजनलाल शर्मा को सीएम बनाकर बीजेपी ने सबको चौंका दिया है। वहीं नए सीएम भजनलाल शर्मा अपने जन्मदिन के अवसर पर15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।

सरकारी गेस्ट हाउस में शिफ्ट हुए नए सीएम

इधर सुरक्षा कारणों चलते भजनलाल शर्मा को रात में ही उनके मौजूदा फ्लैट से एक सरकारी गेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया। 15 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेने के बाद वह राजस्थान के आधिकारिक मुख्यमंत्री आवास में शिफ्ट हो जायेंगे। बता दें कि जयपुर स्थित सिविल लाइंस में सीएम का आधिकारिक आवास है। निर्वतमान सीएम अशोक गहलोत वहीं रह रहे थे। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे इसी आवास में अपने पहले कार्यकाल में रही थी हालांकि अपने दूसरे कार्यकाल में उन्होंने इसे अपना सरकारी निवास नहीं बनाया था।

दिखाई देगी राजस्थान की झलक

वहीं 15 दिसंबर को सुबह 11.15 बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान की सांस्कृतिक झलक दिखाई देगी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं बड़े नेता शामिल होंगे। रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल के सामने शपथ ग्रहण का भव्य समारोह होगा।

Ad Image
Latest news
Related news