जयपुर। छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में भी कैबिनेट विस्तार(Rajasthan Cabinet) के चर्चे तेज हो गए हैं। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जयपुर से लेकर दिल्ली तक इसे लेकर हलचल तेज है। हाल ही में सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसे दौरे से संकेत मिला कि मंत्रियों के नाम फाइनल हो चुके हैं।
ये नाम हो सकते हैं शामिल
राजस्थान में 23 या 24 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। राजस्थान कैबिनेट (Rajasthan Cabinet) में 17 विधायकों को शामिल किया जा सकता है। मंत्री पद के संभावित चेहरों में अनिता भदेल, नौक्षम चौधरी, किरोड़ी लाल मीणा, सुमित गोदारा,दीप्ति माहेश्वरी, विश्वराज सिंह मेवाड़, बाबा बालकनाथ, फूल सिंह मीणा, महंत प्रतापपुरी, उदयलाल भड़ाना जैसे नाम शामिल है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि जिस तरह सीएम और डिप्टी सीएम चुनने के दौरान सामाजिक और क्षेत्रिय कारकों को ध्यान में रखा गया। वैसे ही कैबिनेट मंत्रियों के चुनाव में इन कारकों का ध्यान रखा जायेगा।
SC से बनेंगे सबसे ज्यादा मंत्री
बीजेपी राज्य में युवा और अनुभवी विधायकों के नेतृत्व को तरजीह देने पर विचार कर रहा है। कुल 11 से 15 कैबिनेट मंत्री (Rajasthan Cabinet) बनाये जायेंगे और बाकी को राज्य मंत्री बनाया जायेगा। राजस्थान में भाजपा के 115 विधायक में से सबसे अधिक SC हैं। SC विधायकों की संख्या 23 हैं जबकि इसके बाद सबसे ज्यादा राजपूत विधायकों की 17 हैं। राज्य में SC-ST और राजपूत समुदाय से कुल 56 विधायक हैं। माना जा रहा है कि सबसे अधिक इन्हीं में से मंत्री चुने जायेंगे।
राज्य में भाजपा विधायक
- एससी- 23
- राजपूत- 17
- एसटी- 16
- ब्राह्मण-12
- जाट- 12
- वैश्य- 8
- गुर्जर- 5
- रावत- 3
- नागर- 3 धाकड़- 3
- कालवी- 3
- पटेल-3
- अन्य-7