Thursday, November 21, 2024

कांग्रेस सरकार की योजनाएं बंद नहीं करेंगे CM भजनलाल शर्मा

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को ऐलान किया कि राज्य में पिछली कांग्रेस सरकार की योजनाएं बंद नहीं होंगी। सीएम ने कहा कि हम कांग्रेस सरकार की किसी योजना को बंद नहीं करेंगे बल्कि उसे और प्रभावी बनाया जायेगा। बता दें कि सीएम भजनलाल ने ये बातें सुशासन दिवस पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कही।

गहलोत ने किया था सवाल

बता दें कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा था कि राज्य सरकार कांग्रेस की योजनओं के बारे में स्थिति स्पष्ट करें। उन्होंने लिखा था कि जनता में अब निराशा व्याप्त होने लगी है क्योंकि राजस्थान की जनता ने 3 दिसंबर को BJP को स्पष्ट जनादेश दिया पर 22 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हुआ है जिससे शासन संचालन में ठहराव की स्थिति आ गई है। हर विभाग भी असमंजस की स्थिति में है। जनता देख रही है कि अपनी समस्याओं के समाधान के लिए किन मंत्रियों के पास जाए। जल्द से जल्द मंत्रिमंडल गठन होना चाहिए जिससे सरकार का कामकाज सुचारू रूप से चल सके।

अब 25 लाख तक मुफ्त इलाज

गहलोत ने आगे कहा कि मीडिया के माध्यम से ये भी जानकारी में आया है कि चिरंजीवी योजना में निजी अस्पतालों द्वारा इलाज नहीं किया जा रहा है। वर्तमान सरकार को हमारी सरकार की योजनाओं को लेकर भी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए जिससे जनता को परेशानी ना हो एवं कोई नई व्यवस्था लागू होने तक पूर्ववत व्यवस्था चालू रखनी चाहिए। अब सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा है कि हमने आयुष्मान भारत योजना को 5 से 10 लाख तक बढ़ाया। वहीं अब इस योजना को बढ़ाकर 25 लाख तक ले जायेंगे।

Ad Image
Latest news
Related news