जयपुर। राजस्थान की श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर आज यानी शुक्रवार सुबह से वोटिंग हो रही है। कड़ाकों की ठंड और घने कोहरे के बीच भी वोटरों में वोटिंग को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक 24.41 प्रतिशत वोटिंग हुई है। बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी के निधन की वजह से इस सीट पर 25 नवंबर को मतदान नहीं हो पाया था।
पहले ही बना दिया राज्यमंत्री
बता दें कि श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पहले से ही चर्चा में है। दरअसल भजनलाल सरकार ने यहां से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्रपाल टीटी को बिना चुनाव जीते ही राज्यमंत्री बना दिया है। सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है। श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र में 249 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है। इस लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।
स्थगित हुआ था मतदान
श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कैंडिडेट गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन की वजह से यहां पर 25 नवंबर को होने वाला चुनाव स्थगित कर दिया गया था। कांग्रेस ने जिसके बाद इमोशनल कार्ड खेलते हुए गुरमीत सिंह कुन्नर के बेटे रुपिंद्र सिंह कुन्नर काे अपना प्रत्याशी बनाया। उनका मुकाबला यहां पर भाजपा के सुरेंद्रपाल सिंह टीटी से है। बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आप, बसपा और निर्दलीय आदि 10 उम्मीदवार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं।