Monday, September 16, 2024

Rajasthan: PM मोदी का तीन दिवसीय जयपुर दौरा आज से, जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

जयपुर। पीएम नरेंद्र मोदी का तीन दिवसीय राजस्थान (Rajasthan) दौरा आज से शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 5.30 बजे राजधानी जयपुर पहुंचेंगे। 6 जनवरी को पीएम पूरा समय जयपुर में ही रहेंगे। इसके बाद अगले दिन 7 जनवरी को शाम 4.50 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे। अपने तीन दिवसीय दौरे में पीएम अलग-अलग कार्यक्रम में भाग लेंगे।

डीजी-आईजी कार्यक्रम में होंगे शामिल

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जयपुर स्थित राजस्थान ( Rajasthan)इंटरनेशनल सेंटर में डीजी-आईजी के कॉफ्रेंस में शामिल होने आ रहे हैं। इस कॉफ्रेंस में देश भर के 28 राज्यों के डीजी-आईजी और 8 केन्द्र शासित प्रदेशों के आईजी हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी अपने जयपुर दौरे के दौरान शाम में एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम पार्टी नेताओं के साथ संगठनात्मक बैठक कर सकते हैं।

पीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  • 5 जनवरी की शाम 5.30 पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • एयरपोर्ट से रवाना होकर भाजपा कार्यालय जाएंगे। जहां 8:00 बजे तक रुकेंगे।
  • रात में 8:10 पर राजभवन पहुंचेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।
  • 6 जनवरी की सुबह 8:05 पर राजस्थान इंटरनेशनल केंद्र में डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे।
  • रात 8:00 बजे तक पीएम इसी कार्यक्रम में रहेंगे।
  • रात 8:15 पर रात्रि विश्राम के लिए राजभवन पहुंचेंगे।
  • 7 जनवरी की सुबह 8:25 पर पुन: डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में पहुंचेंगे।
  • सुबह 8:40 से शाम 4:30 बजे तक यहीं रुकेंगे।
  • शाम 4:50 पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
Ad Image
Latest news
Related news