Friday, October 18, 2024

Rajasthan Weather Update: कड़ाके की ठंड के बीच आठ शहरों में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी, घने कोहरे की चेतावनी

जयपुर। प्रदेश में इन दिनों लगातार तेज ठंड का असर जारी है। कई जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है। कहीं-कहीं घना कोहरा भी देखा गया है। बाकी प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग ने आठ जिलों में कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है।

शीतलहर में डूबा राजस्थान

पूरा राजस्थान इस वक्त कोहरे और शीतलहर में लिपटा हुआ है। बीते 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क रहा। कई शहरों में शीतलहर का असर देखने को मिला। कहीं-कहीं घना कोहरा भी दिखाई दिया। मौसम विभाग ने 22 जनवरी के लिए 8 शहरों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

इन शहरों में कोल्ड डे अलर्ट

IMD के मुताबिक अलवर, चित्तौड़गढ़, भरतपुर, हनुमानगढ़, चूरू और गंगानगर में कोल्ड डे का असर बना रहेगा। इनमें हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, बीकानेर, सवाई, टोंक, माधोपुर, कोटा, सीकर, करौली, झुंझुनू, जयपुर, झालावाड़, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, बूंदी, बांसवाड़ा, अलवर और अजमेर में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट दिया गया है।

Ad Image
Latest news
Related news