जयपुर। बीते दिन यानी 26 जनवरी के शुभ अवसर पर पूरे भारत भर में बड़े ही धूम-धाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। ऐसे में राजस्थान के नागौर जिले से एक हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आई है। बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर एक स्कूल में शराब पीकर प्रधानाचार्य पहुंचे। इस मामले की जानकारी जब शिक्षा विभाग को मिली तब प्रधानाचार्य के खिलाफ निलंबन के आदेश आ गया हैं। स्थानीय विधायक ने इस संबंध में शिकायत की। मामले की जांच प्रक्रिया में पुलिस ने प्रिंसिपल का मेडिकल चेकअप भी करवाया था। इस संबंध में विद्यालय के गणतंत्र दिवस समारोह में शराब पीकर पहुंचे प्रिंसिपल के निलंबन के आदेश कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर ने जारी किए हैं। अरविंद कुमार दानोदिया परबतसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल है जो बीते दिन शराब पीकर गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंच गए। अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में पहुंचे परबतसर विधायक रामनिवास गावडिया ने गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम समापन के पश्चात् पुलिस के हवाले प्रिंसिपल को कर दिया।
मेडिकल चेकअप कराए गए
उपजिला अस्पताल, परबतसर में पुलिस द्वारा मेडिकल चेकअप कराए जाने पर शराब पिए जाने की पुष्टि प्रिंसिपल द्वारा हुई। शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल दानोदिया को इसके बाद ही विद्यालय परिसर में नशा करके आने एवं विभाग की छवि धूमिल किए जाने के लिए निलंबित करने के निर्देश दे दिए हैं।
जानें पूरा मामला
बता दें कि शुक्रवार को परबतसर के सरकारी स्कूल में गणतंत्र दिवस का ब्लॉक स्तरीय समारोह आयोजित किया गया था। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का प्रधानाचार्य अरविंद कुमार दानोदिया इस दौरान शराब के नशे में धूत दिखे। परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया को शक होने पर उन्होंने तहसीलदार और पुलिस को बुलाया। मौके पर शराबी प्रधानाचार्य को पुलिस पकड़कर हॉस्पिटल ले गई। जहां पर प्रधानाचार्य की जांच करवाई गई। जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पश्चात् पुलिस प्रधानाचार्य को थाने ले गई और कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया। इधर, जब यह मामला हलचल मचाना शुरू किया वैसे ही शिक्षा विभाग ने घटना के अगले ही दिन प्रधानाचार्य को आदेश जारी कर निलंबित कर दिया।