Thursday, November 21, 2024

Railway Gift : खाटूश्याम मेले के लिए रेलवे का बड़ा ऐलान, चलेंगी दो स्पेशल ट्रेन

जयपुर। खाटूश्यामजी लक्खी मेला का शुरुआत जल्द ही होने जा रहा है। बता दें कि बाबा खाटू श्याम के मेले की तारीख पास आते ही भक्तों की संख्या अधिक बढ़ने लगी है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है। खाटूश्याम मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर से रेलवे ने जयपुर-नारनौल व रेवाड़ी-रींगस के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का फैसला किया है।

ऐसे होगा संचालन

जयपुर-नारनौल-जयपुर स्पेशल ट्रेन 3,6,10,14,17,20 व 24 फरवरी को जयपुर से सुबह 10.40 बजे रवाना होकर दोपहर 02.05 बजे नारनौल पहुंचेगी, इसकी जानकारी रेलवे विभाग ने खुद दी है। नारनौल से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर शाम 6.30 बजे वापसी में यह ट्रेन जयपुर पहुंचेगी। इसके अलावा रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 3, 4,6,10,11,14, 17, 18, 20, 24 व 25 फरवरी को सुबह 11.40 बजे रेवाड़ी से रवाना होकर रींगस पहुंचेगी। दोपहर 3 बजे रींगस से रवाना होकर शाम 6.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

लक्खी मेला चलता है 10 दिन तक

हर साल लक्खी मेला बाबा खाटूश्याम की नगरी में लगता है। इस साल 12 मार्च से मेले का शुभारंभ होगा और 21 मार्च को मेले का समापन होगा। इस मेले में देश- विदेश से बाबा के दर्शन करने लोग पहुंचते हैं।

बाबा श्याम का मनाया जाता है जन्मदिन

हर साल फाल्गुन मास की एकादशी तिथि को बाबा श्याम का जन्मदिन मनाया जाता है. हर वर्ष खाटू श्याम जी में बाबा श्याम के जन्मोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मेले के रुप में मनाया जाता है. खाटू श्याम जी का लक्खी मेला 10 दिनों तक चलेगा. मंदिर कमेटी और प्रशासन भक्तों की सहूलियत और श्याम के सुगम दर्शनों को लेकर लगातार व्यवस्थाएं कर रहे हैं.

Ad Image
Latest news
Related news