Thursday, November 21, 2024

Weather Update: फिर से बदलेगा मौसम का मिजाज, यहां बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में शनिवार से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम का मिजाज कई जिलों में एक बार फिर से पूरी तरह से बदलने वाला है। मौसम विभाग की ओर से कोहरा छाने के साथ ही कुछ जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

नागौर में ऑरेंज अलर्ट जारी

आगामी दो दिनों में राजधानी जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर संभाग में बारिश के साथ ओलावृष्टि के अनुमान लगाया गया हैं। इसके साथ ही IMD ने झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में यलो अलर्ट और बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर तथा नागौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बारिश की चेतावनी जारी

बीते शुक्रवार को कोटा में घने कोहरे का दौर रिकॉर्ड किया गया। बादल छाए रहने व हवा में नमी होने के कारण सर्दी का असर और अधिक बढ़ गया। आगामी तीन दिनों में कोटा संभाग में मेघ गर्जन व आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश की अलर्ट जारी की गई है।

जरूरी दिशानिर्देश जारी

साथ ही जरूरी दिशानिर्देश अन्नदाताओं यानी किसानों के लिए जारी किए हैं। बीते 24 घंटे में माउंटआबू का सबसे कम तापमान चार डिग्री, अलवर का 8.2, 13.3 डिग्री सेल्सियस जयपुर का पारा दर्ज किया गया है।

यह उपाय अपनाएं

  • सुरक्षा के लिए कृषि व धान मंडियों में खुले में रखे अनाज व जिंसों की भण्डारण कर लें
  • पकी हुई फसलों को ढककर रखें
  • रबी की फसलों में रासायनिक छिड़काव बारिश को ध्यान में रखकर करें
  • बारिश के दौरान पेड़, खंभों व पानी के स्रोतों से दूर रहें
Ad Image
Latest news
Related news