Thursday, November 21, 2024

Jaipur Literature Festival: खेल मंत्री राठौड़ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बोले महिला खिलाड़ियों…

जयपुर। रविवार को राजधानी जयपुर में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन हुआ था। ऐसे में खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने खेल विशेषज्ञों से ओलंपिक पदक विजेता और भारत में खेलों के भविष्य पर अहम चर्चा की।

2036 में भारत में ओलंपिक गेम्स

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन होटल क्लार्क्स आमेर में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल राठौड़ आमंत्रित थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सब भारत में 2036 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और अथत प्रयासों से ओलंपिक गेम्स आयोजित करने वाले हैं। यह 140 करोड़ देशवाशियों का सदियों पुराना सपना है, जो निश्चित तौर पर साकार होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेलों से इच्छाशक्ति अधिक मजबूत होती है, एकाग्रता भी बढ़ती है और फोकस क्लियर रहता है। इस कड़ी में उन्होंने कहा कि खेल व्यक्तित्व के विकास और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। एथलीट शब्द का जिक्र करते हुए कहा कि आज सैकड़ों की संख्या में एथलीट टॉप स्कीम के तहत देश-विदेश में ट्रेनिंग भी ले रहे हैं।

महिला खिलाड़ियों की भागीदारी ओलंपिक खेलों में अधिक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खेलो इंडिया के जरिए मोदी सरकार देश की युवा प्रतिभाओं को खेलों की तरफ अधिक प्रेरित कर रही है। इसके साथ ही उन्हें शीर्ष स्तर का बुनियादी ढांचा और उच्चतम स्तर का प्रशिक्षण भी प्रदान कर रही है। इतना ही नहीं मोदी सरकार नारी शक्ति को खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर रही है, जिससे महिला खिलाड़ियों की भागीदारी ओलंपिक खेलों में अधिक बढ़ रही है। इसके साथ-साथ उनके बेहतर परिणाम भी सामने दिख रहे हैं। खेल जगत में भारतीय महिलाएं भारत का परचम सबसे आगे लहरा रही हैं।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024

राजस्थान के गुलाबी शहर यानी जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 का 17वां संस्करण आयोजित किया गया है. यह फेस्टिवल पूरी तरह से संस्कृति, पुरानी यादों और पुरानी कलाओं से सुसज्जित है. दुनिया के सामने छोटे व्यवसायी अपने क्षेत्रों के शिल्प-हस्त कलाओं और उनसे जुड़ी कहानियों को प्रदर्शित करने इस फेस्टिवल में आते हैं.

Ad Image
Latest news
Related news