Thursday, October 3, 2024

Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर हुई बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, जानें क्या-क्या है खास

जयपुर। देश भर में कुछ महीनों में ही लोकसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी लगातार तैयारी में जुटी हुई है। रविवार यानी 4 फरवरी को आगामी राज्यसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश में भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई है। इस बैठक में चुनावी मुद्दों, टिकट वितरण से लेकर समीकरणों पर चर्चा हुई। इस मंथन में नेताओं के पुराने गीले शिकवे दूर करने और आपसी मिलाप के लिए कई तरह के फॉर्मूले भी अपनाए गए। इस बैठक में कुछ खास देखने को मिला जिसमे सभी नेता अपने घर से टिफिन लेकर आए और बैठक के समापन पर सभी नेता एक साथ लंच साझा करते हुए दिखे।

बीजेपी सरकार बनने के बाद पहली बैठक

राज्य में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद यह बीजेपी कोर कमेटी की पहली बैठक हुई। इस बैठक में राज्यसभा के तीन सीट को लेकर राज्य में होने वाले चुनावों पर भी चर्चा की गई। इसके साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई। इस बैठक में CM भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी और कई बड़े नेता मौजूद रहे। कुछ देर चलने के बाद बैठक में पूर्व CM वसुंधरा राजे भी पहुंची।

शक्ति वंदन और मतदाता जागरूकता पर हुई चर्चा

प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी ने बैठक में भाजपा के गांव चलो अभियान, शक्ति वंदन और मतदाता जागरूकता अभियान की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन अभियानों को सफल बनाने की जिम्मेदारी हम सभी कार्यकर्ताओं की ही है। रविवार से प्रदेशभर में शुरू हुए गांव चलो अभियान में हर सांसद, मंत्री और विधायकों के साथ बीजेपी के पदाधिकारियों को गांवों में जाकर 24 घंटे का प्रवास करना होगा। गरीब, युवा, किसान, और महिलाओं को इस अभियान के तहत आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र की योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

बैठक में ये नेता रहे मौजूद

बैठक में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सह प्रभारी विजया राहटकर, कैलाश चौधरी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ad Image
Latest news
Related news