जयपुर। पश्चिमी विक्षोक्ष के कारण राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटो में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश हुई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश 35 मिमी धौलपुर में, जबकि पश्चिमी राजस्थान के बिलाड़ा, जोधपुर में 18 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। 22.4 एमएम बारिश राजधानी जयपुर में दर्ज हुई जो कि फरवरी महीने में पिछले 10 सालों में एक दिन में दर्ज की गई सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड लिस्ट में है।
आगामी दिनों में ऐसा होगा मौसम
आज से राज्य के अधिकांश भागों में मेघगर्जन बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी होगी। हालांकि कोटा संभाग में आज आंशिक बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। शेष कुछ भागों में आगामी 5-6 दिन मौसम सामान्य रहेगा। अगले दो-तीन दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री गिरावट होने और कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की आशंका है।
पश्चिमी विक्षोभ का दिखा असर
मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक शनिवार रात को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम बारिश हुई। मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रविवार को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई।
सोमवार से तापमान में गिरावट
ऐसे में सोमवार से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। राज्य में बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। इससे गेहूं, जौ और चने की खेती को पानी मिलेगा। इससे आगामी दिनों तक नमी बनी रहेगी और पानी की समस्या कम हो जाएगी। बारिश सरसों की फसल के लिए नुकसानदायक होगी। इससे सरसों की फलियों से सरसों नीचे गिर जाएगी।