Thursday, November 21, 2024

Rajasthan Budget 2024: राजस्थान का बजट कल होगा पेश, दीया कुमारी ने बजट को दिया अंतिम रूप

जयपुर। कल यानी 8 फरवरी को राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला बजट विधानसभा में पेश होगा. इसके लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी हो गई हैं. बुधवार यानी आज उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के राज्य के बजट को अन्तिम रूप भी दिया है. इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोरा, शासन सचिव वित्त (राजस्व) कृष्णा कांत पाठक, शासन सचिव वित्त (बजट) नरेश कुमार ठकराल एवं निदेशक (बजट) बृजेश शर्मा मौजूद रहे।

ये ऐलान बजट में संभव

बता दें कि 20 सालों बाद प्रदेश के मुखिया भजनलाल के बजाय डिप्टी सीएम दीया कुमारी इस साल के बजट को सदन में पेश करने वाली हैं. ऐसे में आमजनता से लेकर विपक्ष तक की निगाहें राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी के अभिभाषण पर अटकी हुई हैं. सूत्रों के मुताबिक बता दें कि दीया कुमारी इस अंतरिम बजट में नई भर्तियां, डीजल-पेट्रोल पर वैट कम करना, किसानों को ब्याज मुक्त लोन, लखपति दीदी स्कीम, कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, हर घर नल का जल, चिरंजीवी योजना का आयुष्मान योजना से मर्जर, युवाओं को स्टॉर्ट-अप लोन, अवैध माइनिंग पर सख्ती व टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई अहम घोषणा कर सकती है।

सभी वर्गों पर रहेगी नजर

कुछ समय पहले ही दीया कुमारी ने राज्य के अंतरिम बजट पर अपनी राय देते हुए बताई थी कि मोदी सरकार ने पहले भी सभी वर्गों का ध्यान रखा है और अंतरिम बजट भी सबकी आकांक्षाओं को पूरा करेगा. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि PM मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार सभी वर्गों और क्षेत्रों के विकास के लिए काम कर रही है।

क्या है अंतरिम बजट ?

अंतरिम बजट को अक्सर ‘वोट ऑन अकाउंट’ के रूप में बताया गया है। जिस वर्ष आम चुनाव होने वाले होते हैं, उससे पहले यह बजट पेश किया जाता है और नई सरकार बनने तक के लिए अंतरिम बजट होता है। नई सरकार बनने के बाद आम बजट पेश जाती है। 1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश की थी।

Ad Image
Latest news
Related news