Friday, November 8, 2024

Rajasthan News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 8 से 10 फरवरी तक कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, जानें ताजा अपडेट

जयपुर। राजस्थान के रेलयात्रियों को रेलवे ने एक आदेश जारी किया है। रेलवे विभाग ने दोहरीकरण के कारण से पांच ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है। रेलवे विभाग के अधिकारी ने बताया है कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर चलने वाली कुछ रेल सेवायें प्रभावित होने वाली है. उन्होंने बताया है कि 8 से 10 फरवरी तक इस रूटों पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

नॉन इण्टरलॉकिग काम जारी

उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज मण्डल पर प्रयागराज पं. दीनदयाल उपाध्याय रेलखण्ड के मध्य जिवनाथपुर स्टेशन पर दोहरीकरण का कार्य हो रहा है। इस वजह से यहां नॉन इण्टरलॉकिग काम चल रहा है. जिस कारण खण्ड की रेलसेवाएं इस वजह से प्रभावित होने वाली है। इसका सीधा असर राजस्थान के हजारों रेलयात्रियों पर पड़ेगा। बता दें कि पिछ्ले दिनों में भी कई बार इस तरह से ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया जा रहा है।

कोलकाता-बीकानेर रूट प्रभावित

8 फरवरी को ट्रेन संख्या 15632, गुवाहाटी-बाडमेर एक्सप्रेस गुवाहाटी से रवाना होगी और वह अपने तय की गई रुट दीनदयाल उपाध्याय-मिर्जापुर-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित की गई मार्ग वाया दीनदयाल उपाध्याय-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग- प्रयागराज होकर संचालित की जाएगी. 9 फरवरी को ट्रेन संख्या 12496, कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस कोलकाता से रवाना होगी, जो अपने तय रूट से दीनदयाल उपाध्याय-मिर्जापुर-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित की गई मार्ग वाया दीनदयाल उपाध्याय-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग- प्रयागराज से जाएगी.

गुवाहाटी-बीकानेर भी प्रभावित

10 फरवरी को गाडी संख्या 15634, गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस गुवाहाटी से चल कर वह अपने तय की गई रुट दीनदयाल उपाध्याय-मिर्जापुर-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित किया गया मार्ग वाया दीनदयाल उपाध्याय-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग- प्रयागराज होकर जाएगी.

ऐसे होगा समय में विलंब

08 फरवरी को गाडी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस अमृतसर से चलेगी जो रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जालन्धर सिटी-लोहियां खास -फिरोजपुर होकर संचालित होगी. यह रेलसेवा फगवाडा, लुधियाना, जगरांव, मोगा एवं तलवंडी स्टेशनों पर रास्ते में नहीं रुकेगी। 9 फरवरी को गाडी संख्या 14720, अमृतसर-बीकानेर रेलसेवा को अमृतसर से अपने निर्धारित समय से 04 घंटे देरी से संचालन होगी।

Ad Image
Latest news
Related news