जयपुर। देश में आगामी कुछ महीनों के बाद लोकसभा चुनाव होने जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौर पर निकले हुए है। यात्रा के दौरान उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाती को लेकर टिप्पणी की है। ऐसे में राहुल गांधी ने कहा कि PM मोदी का जन्म सामान्य वर्ग में हुआ था, वे एक सामान्य वर्ग में जन्मे थे। बाद में जाकर इस वर्ग को OBC वर्ग में शामिल किया गया है। हालांकि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर समर्थन जताते हुए कहा कि जल्द से जल्द राहुल गांधी की मांग के मुताबिक देशव्यापी जाति जनगणना कराए जाने की घोषणा करनी चाहिए.
गहलोत ने “X ” पर लिखा –
राज्य के पूर्व CM अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल “X ” पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओबीसी में शामिल होने के मुद्दे पर सच बोला है. 1978 में गुजरात में पिछड़ा वर्ग के लिए गठित मंडल आयोग और बख्शी समिति की सिफारिशों में मोदी/घांची जाति को ओबीसी सूची में शामिल नहीं किया गया था, उनकी जाति पूरे देश में एक व्यापारिक समुदाय की थी. जैन, माहेश्वरी और अग्रवाल समुदाय के लोग आमतौर पर मोदी उपनाम का उपयोग करते हैं.’
गहलोत ने आगे क्या कहा –
अशोक गहलोत ने आगे कहा कि ‘अगर PM मोदी खुद को OBC वर्ग का सबसे बड़ा समर्थक मानते हैं, तो उन्हें जल्द से जल्द कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मांग के मुताबिक देशव्यापी जाति जनगणना कराए जाने की घोषणा करनी चाहिए.’ वहीं अशोक गहलोत ने आगे कहा कि ‘जैसा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जातिगत जनगणना से एक तरफ तो केन्द्र और राज्य सरकारों को पिछड़ों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने में आसानी होगी. दूसरी तरफ किसी को भी यह भ्रम भी नहीं होना चाहिए कि जातिगत जनगणना से जनरल कैटिगिरी की प्रगति में कोई रुकावटें पैदा होंगी.’
मिल सकता है राहुल गांधी को नोटिस
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा दी गई OBC बयान पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग उन्हें नोटिस जारी कर सकती है. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर ने तमाम मीडिया को बताया है कि पिछड़े समाज का अपमान राहुल गांधी ने किया है. इस कड़ी में उन्होंने कहा, “हम राहुल गांधी को नोटिस भेजने के बारे में विचार रहे हैं. उन्हें मांफी मांगनी चाहिए. PM मोदी की जाति साल 1999 के पहले OBC में रिजस्टर्ड थी.”