Friday, November 8, 2024

Good News : CM भजनलाल ने दिया जलदाय विभाग को तोहफा, इतने कर्मचारियों का होगा प्रोमोशन

जयपुर। राजस्थान में पिछले दो महीने पहले बीजेपी की सरकार बनी है। ऐसे में बीजेपी सत्ता में आते ही लगातार कुछ खास करने के लिए तैयार रहती है। बता दें कि प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा ने राजस्थान अभियांत्रिकी अधीनस्थ सेवा नियम 2024 के लिए हामी भर दी है।

9,18 और 27 के फॉर्मूले के अनुसार मिलेंगी पदोन्नति

फरवरी 1995 से यह आदेश प्रभावी होगा और 9,18 और 27 के फॉर्मूले के अनुसार विभाग में कार्यरत 11,500 तकनीकी कर्मचारियों को अब एक साथ तीन पदोन्नति मिलेंगी। राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप यादव द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि प्रोमोशन के लिए कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बजट में घोषणा हुई लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने के वजह से यह आदेश जारी नहीं हो पाई।

विभाग के कर्मी हुए खुश

राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया कि राज्य में नई सरकार बनने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नियमों में संशोधन करने की हामी भर दी है। संघ के प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा ने बताया कि शनिवार को आदेश जारी होते ही तकनीकी कर्मचारी ज्योति नगर स्थित पंप हाउस पर जुटे और खुशी जाहिर करते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाया।

Ad Image
Latest news
Related news