Thursday, November 21, 2024

Rajasthan News : एक्शन मोड में सहकारिता मंत्री, दो अधिकारियों को किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

जयपुर। राजस्थान में पिछले कुछ महीने पहले ही बीजेपी सत्ता में आई है। ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश की मुखिया बनने के बाद आम जनता से वादा किया था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर हमारी सरकार काम करेगी. बता दें कि मुख्यमंत्री के करीबी सहकारिता मंत्री गौतम कुमार ने अपने विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. इस बीच सहकारिता मंत्री गौतम कुमार एक्शन मोड में दिख रहे हैं. उन्होंने सहकारिता विभाग के दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने एक अधिकारी को बर्खास्त भी कर दिया है.

मंत्री गौतम कुमार ने बताया

मीडिया से बातचीत करते हुए सहकारिता मंत्री गौतम कुमार ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी सरकार की जीरो टॉलरेंस की जो प्रतिबद्धता है, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उसको अपने बयानों के जरिए सार्वजनिक किया है. इस कड़ी में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के दो महीने के कार्यकाल के दौरान जिस प्रकार से वह काम कर रहे हैं, वह हम सबके सामने हैं. ऐसे में कोऑपरेटिव में भी जो भी शिकायतें आती हैं, उनकी जांच करवा कर जो भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि दोषी पाए जाते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. हमने कुछ कार्रवाईयां भी की हैं. सहकारिता मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार अभी एक्शन मोड में रहेगी।

भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति

एक सवाल का जवाब देते हुए सहकारिता मंत्री गौतम कुमार ने कहा कि कोऑपरेटिव सोसाइटी लगातार खुल रही हैं. कोऑपरेटिव सोसाइटी खुलना कोई पाप नहीं है. अगर उसमें कोई अपराध होता है, तो वह भ्रष्टाचार और पाप है. उन अपराधों को लेकर हमारा सहकारिता विभाग सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित है. हमारे विभाग में मैंने पहले दिन से ही कहा है कि हमारी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है.

निवेशक का पैसा दिलवाने का करेंगे काम

गौतम कुमार ने आगे कहा कि हम अपने विभाग में भी कठोर कार्रवाई करेंगे. हमारे पास जो भी शिकायत आएगी, उस पर कठोर कार्रवाई करके दोषी को दंडित करने का काम भी हमारा विभाग करेगा. अगर किसी निवेशक का पैसा रुकता है, तो उसकी भी जिम्मेदारी हमारी है और हम उस निवेशक का पैसा दिलवाने का काम भी करेंगे.

Ad Image
Latest news
Related news