Friday, November 22, 2024

Rajyasabha Election 2024: नामांकन में चंद दिन बाकी, जानें कब होगा राज्यसभा उम्मीदवारों का एलान

जयपुर। राजस्थान में पिछले दो महीने पहले विधानसभा चुनाव हुआ था और इस चुनाव में बीजेपी की जीत हुई, जिससे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी। ऐसे में अब राज्यसभा चुनाव का डेट भी सामने आ चुका है लेकिन अभी तक प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी नहीं की है। इस चुनाव में नामांकन की अंतिम तारीख नजदीक आ रही है, लेकिन दोनों राजनीतिक पार्टियों ने अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। अनुमान है कि एक से दो दिन के अंदर दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। बता दें कि 15 फरवरी नामांकन की अंतिम तारीख है।

नामांकन की अंतिम तारीख नजदीक

राज्यसभा चुनाव के नामांकन की अंतिम तारीख नजदीक आ चुकी है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक पार्टियों ने अभी तक अपने-अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। आशंका है कि आगामी एक से दो दिन के अंदर पार्टियां अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी। 15 फरवरी नामांकन की अंतिम तारीख है। तीन सीटों पर राजस्थान में राज्यसभा चुनाव होगा। बताया गया है कि भाजपा की दो और कांग्रेस की एक सीट पर जीत होगी। चर्चा में है कि बीजेपी इस चुनाव में तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है। क्रॉस वोटिंग की उम्मीद दोनों ही पार्टियों को है। दूसरी तरफ यह भी उम्मीद लगाई गई है कि प्रत्याशियों की घोषणा दिल्ली से होगी और सभी राज्यों के प्रत्याशी की घोषणा एक साथ किए जाएंगे। हालांकि 27 फरवरी को मतदान होगा।

यादव, गुर्जर या कोई और

इस साल देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहा हैं। ऐसे में आशंका है कि पार्टी यादव या गुर्जर समाज के व्यक्ति को उम्मीदवार बना सकती है। एक नाम दिल्ली और एक नाम राजस्थान से तय किया जाएगा। ऐसे में भूपेंद्र यादव के साथ राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनियां, ओमप्रकाश माथुर के नाम भी सामने आ रहे हैं। हालांकि, प्रत्याशियों का चयन जातिगत समीकरणों के आधार पर ही किया जाएगा। पिछले दिनों दिल्ली में सीएम भजन लाल शर्मा ने प्रत्याशियों को लेकर चर्चा भी की है।

प्लान के तहत देंगे वोटिंग की ट्रेनिंग

बाड़ाबंदी की परंपरा राज्यसभा चुनाव में भी शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी इससे जुड़ी कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन अनुमान है कि नए विधायकों को वोटिंग की ट्रेनिंग दी जा सकती है।

Ad Image
Latest news
Related news