जयपुर। देश में पिछले कई महीनों से प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई जारी है। ऐसे में राजस्थान से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। बता दें कि राजस्थान में ED की टीम ने खनन कारोबारी के यहां अपना कार्रवाई की है। इसके साथ ही ED की कार्रवाई राजस्थान के साथ-साथ दिल्ली स्थित खनन करोबारी के कई ठिकानों पर जारी है।
आज पड़ी ED की रेड
बुधवार यानी आज ED की टीम ने खनन कारोबारी मेघराज सिंह के कई ठिकानों पर रेड की है। बता दें कि ED की टीम आज सुबह मेघराज सिंह के दिल्ली और राजस्थान स्थित ठिकानों पर पहुंची है।
22 गोदाम पर मौजूद है ED
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान के जयपुर, उदयपुर सहित कई और जिलों में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कार्रवाई जारी की हुई है। ऐसे में बताया जा रहा है कि ED की टीम 22 गोदाम, बैशाली नगर स्थित ठिकानों पर पहुंच चुकी है।
मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए हो रही कार्रवाई
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि खनन क्षेत्र में कथित अनियमितताओं से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए ED ऐसी कार्रवाई कर रही है। धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत ED की यह छापेमारी की जा रही है।
इससे पहले भी हुई थी कार्रवाई
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ED ने कई मामलों को लेकर लगातार छापेमारी की थी. जांच एजेंसी ने जल जीवन मिशन, योजना भवन में गोल्ड-कैश मिलने और पेपर लीक मामले में अवैध रूप से धन के लेन-देन के शक में अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई की थी. उस दौरान कांग्रेस ने इन कार्रवाइयों की टाइमिंग पर कहा था कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।