जयपुर। देशभर के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में बात अगर राजस्थान की जाए तो यहां प्रतिदिन का मौसम बदलते हुए देखा जा रहा है। प्रदेश में कभी धूप तो कभी बादल दिख रहे हैं। इस कारण तापमान में बार-बार उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। तो ऐसे में जानते हैं आज प्रदेश में मौसम कैसा रहने वाला है।
सर्दी का सितम रिकॉर्ड किया गया
प्रदेश भर में गुरुवार को दिनभर धूप खिली रही लेकिन धूप में तेज गर्माहट का एहसास लोगों को नहीं हुआ। बीते दिन शाम होते ही सर्दी का सितम फिर से दिखने लगा। वहीं प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी दर्ज किया गया । लेकिन दूसरी तरफ न्यूनतम तापमान में मामूली इजाफा देखने को मिला।
प्रदेश में फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ
आईएमडी के मुताबिक प्रदेश में आगामी तीन से चार तीन तक मौसम सामान्य रहेगा । हालांकि प्रदेश में 19 और 20 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अधिकतर जिलों में मेघ गर्जन के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। खासकर ऐसा असर उत्तर पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में देखने को मिल सकता है। प्रदेश में 19 और 20 फरवरी को कुछ जिलों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है जिलों में शामिल है जयपुर अजमेर और भरतपुर संभाग जहां 19 और 20 फरवरी के बीच हल्की से तेज बारिश हो सकती है। दूसरी तरफ बीकानेर और जोधपुर संभाग में भी इन दो दिनों में बारिश का आसार है। ऐसे अन्य जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा।
आज का तापमान
राजस्थानी जयपुर में आज यानी शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है।