Thursday, November 21, 2024

Rajasthan News: कोटा में NEET की तैयारी कर रहा एक और छात्र लापता, जानें क्या है मामला?

जयपुर। राजस्थान के कोटा शहर से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। बता दें कि कोटा जिसे एजुकेशन हब कहा जाता है, वहां से लगातार छात्रों के लापता और सुसाइड की खबरें सामने आ रही है। मामला है कि कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रहे एक और छात्र पिछले सात दिनों से लापता है। ऐसे में यह घटना बीते सात दिनों के अंदर दूसरी है। इसके पहले भी एक छात्र गायब हुआ था , जिसका पता अभी तक नहीं लगा है।

लापता छात्र सीकर जिले का था

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लापता हुआ छात्र का नाम युवराज बताया गया है। इसकी उम्र 18 वर्ष है। युवराज सीकर जिले का रहने वाला है। यह कोटा के एक हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। इस बीच में युवराज के लापता होने की ख़बर सामने आई है। बता दें कि पिछले रविवार को मध्यप्रदेश के राजगढ़ का रचित सोंधिया भी लापता हुआ था, जिसकी जानकरी अभी तक नहीं मिल पाई है।

कोचिंग के लिए निकला था हॉस्टल से

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि युवराज शनिवार सुबह हॉस्टल से कोचिंग के लिए निकला था। उसकी मोबाइल लोकेशन को पुलिस ने ट्रेस किया जिसमें पाया गया कि वह होस्टल एरिया के आसपास ही है। इसके बाद पुलिस पूरे एरिया की छानबीन की।

हॉस्टल संचालक से मिली जानकारी

पुलिस थाना अनंतपुरा की अधिकारी बृजबाला सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लापता युवराज कुमावत के हॉस्टल संचालक से उसके लापता होने के मामले पर पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि युवराज शनिवार सुबह 7 बजे कोचिंग के लिए गया था लेकिन दोपहर 1 बजे तक वह हॉस्टल वापस नहीं आया।

की गई वाहन चालक से पूछताछ

इस मामले में जब वाहन चालक से पूछताछ कि गई तो उसने भी कहा कि युवराज उनके साथ शनिवार को कोचिंग के लिए नहीं गया था। हॉस्टल संचालक मगरूफ के मुताबिक बताया गया कि युवराज काफी हंसमुख लड़का था, वह गलत कदम कभी भी नहीं उठा सकता है। हो सकता है कि उसे अचानक किसी तरह का कोई तनाव हुआ हो जिस कारण वह कहीं चला गया होगा।

Ad Image
Latest news
Related news