जयपुर। देश में लोकसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति तैयार कर रही हैं। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस भी तैयारियों में लगी हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ चुनाव से पहले कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के पार्टी छोड़ने की चर्चा तेज है। ऐसे में इस बीच अब पूर्व सांसद और एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने भी प्रदेश के पूर्व मुखिया पर तंज कसा है।
गहलोत पर जमकर लगाए आरोप
बता दें कि रविवार यानी 18 फरवरी को दिल्ली में खिलाड़ी लाल बैरवा मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अशोक गहलोत ने पार्टी को खत्म कर दिया है। इस कड़ी में उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत के वजह से कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर दूसरे पार्टियों में जा रहे हैं। इसके साथ ही कहा कि राजस्थान में अब सिर्फ अशोक गहलोत के साथ गोविंद सिंह डोटासरा ही बचे रहेंगे।
भेदभाव को लेकर बताया…
जानकारी के लिए बता दें, खिलाड़ी लाल बैरवा को सचिन पायलट के करीबी नेता बताया जाता है। उन्होंने मीडिया से वार्ता करने के दौरान आरोप लगाया कि जब मैं सांसद था तब मेरा टिकट काट दिया गया। साल 2018 में बसेड़ी से कांग्रेस विधायक बना, मैं SC आयोग का अध्यक्ष रहते हुए दलित समाज के लिए खूब काम किया। इसके बाद भी टिकट काटकर नए उम्मीदवार को दे दिया गया। इस तरह का भेदभाव मुझे बर्दाश्त नहीं होता है।
पार्टी छोड़ने के सवाल पर कहा…
जब उनसे पार्टी छोड़ने के सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस मामले पर कहा कि वे इस संबंध में सोच समझकर निर्णय लेंगे। हालांकि उनकी बीजेपी में जाने की अटकलें विधानसभा चुनाव के बाद से ही हो रही है।