Thursday, November 21, 2024

Rajasthan News: RCA दफ्तर पर किया गया तालाबंदी, गहलोत बोले- राजनीतिक द्वेष से प्रेरित, इससे खेल…

जयपुर। खेल परिषद ने RCA पर बकाया भुगतान को लेकर तालाबंदी की है। ऐसे में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसको लेकर बताया कि यह एक राजनीतिक द्वेष से प्रेरित है। इसके साथ ही उन्होंने कहा इस तरह की एक्शन पर राष्ट्रीय संस्थाओं का प्रदेश के खेल संघों पर से भरोसा खत्म हो जायेगा।

गहलोत – RCA पर की गई कार्रवाई राजनीतिक द्वेष से प्रेरित

राजस्थान की राजनीति में अक्सर कुछ नया देखने को मिल रहा है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सत्ता से हटने के बाद लगातार राजस्थान की सियासत में बदलाव हो रहा है। अब बात करें प्रदेश में चल रहे क्रिकेट के मैदान की मामले का तो यहां की राजनीति अब क्रिकेट के मैदान पर जा पहुंची है। स्पोर्ट्स काउंसिल ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के दफ्तर को सील कर लिया है। इस पर पूर्व CM अशोक गहलोत ने एक बयान देते हुए कहा कि स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा जल्दी-जल्दी में RCA पर की गई कार्रवाई राजनीतिक द्वेष से प्रेरित लगती है।

खेल संघों पर राष्ट्रीय संस्थाओं का भरोसा कम होगा- गहलोत

आगे उन्होंने कहा कि यदि MOU समाप्त होना ही एक वजह थी तब भी अचानक तालाबंदी की बजाय उचित तरीके से कार्रवाई की जा सकती थी। ऐसी कार्रवाई से राजस्थान के खेल संघों पर राष्ट्रीय संस्थाओं का भरोसा कम होगा और खेलों का जो माहौल हमारी सरकार के दौरान बना, वो खराब होगा।

खेल परिषद के सचिव ने कहा…

बता दें कि खेल परिषद ने आरोप लगाया है कि RCA ऑफिस और SMS स्टेडियम की तरफ से करीब 40 करोड़ रुपए की बकाया राशि का भुगतान नहीं किए गए। जिस कारण यह कार्रवाई हुई है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन, राजस्थान क्रिकेट अकादमी के ऑफिस, सवाई मानसिंह स्टेडियम और होटल को परिषद ने कब्जे में लिया है। इस मामले की जानकारी साझा करते हुए खेल परिषद के सचिव सोहनलाल ने कहा कि RCA ऑफिस और SMS स्टेडियम को लेकर किया गया MOU समाप्त होने के कारण यह कार्रवाई हुई है।

Ad Image
Latest news
Related news