Sunday, November 3, 2024

PM Modi Give Gift Rajasthan : सरणायत अंडर पास का PM मोदी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण, जानें क्या होगा खास

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सरणायत गांव के पास रेल मार्ग निर्माण करवाए गए अंडरब्रिज का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इसके लिए रेलवे द्वारा यहां तैयारियां पूरी कर ली गई है।

रेलवे द्वारा हुई तैयारियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी आज सरणायत गांव के पास रेल मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पर बनाए गए अंडरब्रिज का वर्चुअल लोकार्पण करने वाले हैं। इसको लेकर रेलवे ने पूरी तैयारियां की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रामदेवरा रेलवे स्टेशन से करीब 8 किमी दूर फलोदी रामदेवरा रेलवे ट्रेक पर रेलवे फाटक की जगह अंडर पास 79 को रेलवे ने बनवाया है। बता दें कि एका ग्राम पंचायत के राजस्व गांव सरणायत में यह अंडर पास है। ऐसे में रामदेवरा, सादा और एका ग्राम पंचायत के राजस्व गांवों और ढाणियों के ग्रामीणों, किसानों को यहां से आने और जाने में अधिक सुविधा मिलेगी।

राहगीरों को हो रही थी काफी दिक्कत

बता दें कि पहले यहां से एक दर्जन ट्रेनें गुजरने के कारण रेलवे फाटक बंद हो जाती है । ऐसे में यह फाटक को आधे से एक घंटे तक के लिए बंद कर दी जाती है। जो राहगीरों व वाहन चालकों को अधिक परेशान करता था। इसको देखते हुए रेलवे विभाग ने यहां अंडर पास बनवाया था।

PM मोदी करेंगे इसका भी उद्घाटन

26 फरवरी यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल समारोह में देश में रेलवे के अमृत भारत स्टेशन योजना के 554 रेलवे स्टेशन पुनर्विकास कार्यों के साथ -साथ 1500 रोड ओवर ब्रिज, अंडर पास का शिलान्यास और उदघाटन करने वाले हैं। बता दें कि वर्चुअल कार्यक्रम में PM मोदी के अलावा केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेल व वस्त्र राज्य मंत्री दर्शना जरदोश, रेल व कोयला खान राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे शामिल होंगे। वहीं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि, रेलवे, पुलिस के अधिकारी एवं ग्रामीण कार्यक्रम में मौजूद होंगे। रेलवे ने समारोह की पूरी तैयारी कर ली है। अंडर पास के समीप सफाई करवाकर यहां टेंट लगाया गया है। इसके साथ ही वर्चुअल कार्यक्रम के लिए यहां LED लगाया गया है। इसके साथ ग्रामीणों को बैठने की व्यवस्था भी की गई है।

Ad Image
Latest news
Related news