Sunday, November 3, 2024

Rajasthan Weather Today: प्रदेश में आज रहेगा बादल का दौर, कई जिलों में होगी बारिश

जयपुर। देश भर के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में राजस्थान की बात करें तो यहां के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। यहां एक कमजोर विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। जिस वजह से आज मंगलवार को कई जिलों में बादल छाए रहने के आसार हैं। इस वजह से आगामी दिनों में अजमेर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर संभाग में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है।

आज कई जिलों में छाए रहेंगे बादल

मंगलवार यानी आज प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल छाए रहेंगे। वहीं कही-कहीं हल्की बारिश होने की भी संभावना है। जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कुछ जिलों में आगामी 48 घंटों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।

एक बार फिर होगा ठंड का एहसास

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश के लगभग जिलों में आज मंगलवार को बारिश का दौर देखा जा सकता है। इस कारण प्रदेश भर के मौसम में बदलाव आएगा और लोगों को एक बार फिर ठंड का एहसास होने वाला है।

आज का मौसम

आज मंगलवार को राजधानी जयपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम पारा 15 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं।

बदलता मौसम कर रहा लोगों को बीमार

मौसम बार-बार बदलने से लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है। इन दिनों में लोगों को मौसमी बीमारी जैसे बुखार, खासी, सर्दी, जुकाम का भी सामना करना पड़ रहा है। सोमवार यानी 26 फरवरी को दिन में हवा तेज चली जिसके कारण हल्की ठंड का एहसास लोगों को हुआ।

मौसम बदलने से किसान हैं परेशान

वहीं बार-बार मौसम बदलने के कारण किसानों की चिंता बढ़ रही है। खेतों व खलिहानों में बोई गई फसल को किसान तिरपाल से ढ़कते हुए दिख रहे हैं। मौसम बदलने का सबसे अधिक प्रभाव किसानों के ऊपर पड़ रहा है। इस बेमौसम बारिश के कारण किसानों के फसल को नुकसान पहुंच रहा है।

Ad Image
Latest news
Related news