Sunday, November 10, 2024

Rajasthan Board Exam 2024 : राजस्थान में 12वीं बोर्ड परीक्षा कल से, जानें 10वीं की कब…

जयपुर। देश के सभी राज्यों में फरवरी और मार्च के बीच बच्चों का एग्जाम शुरू हो जाता है। ऐसे में राजस्थान बोर्ड की बात करें तो यहां गुरुवार यानी 29 फरवरी से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की एग्जाम शुरू होंगी।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया

परीक्षा पर भीलवाड़ा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा योगेशचंद्र पारीक द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम के साथ ही पर्यवेक्षक एवं उड़नदस्तों का भी इंतजाम किया गया है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि प्रश्न प्रत्र संबंधित थानों में सुरक्षित पंहुचा दिया गया है।

इस जिलें में इतने एग्जाम सेंटर

बता दें कि परीक्षा समिति द्वारा साझा की गई रिपोर्ट्स के मुताबिक 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा में भीलवाड़ा जिले में 35631 और शाहपुरा में 13332 विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन किए हैं। वहीं भीलवाड़ा जिले में 125 केंद्रों पर एग्जाम होगी। हालांकि भीलवाड़ा जिले में 123 राजकीय और 2 निजी स्कूल महिला आश्रम उच्च माध्यमिक विद्यालय व श्रीगांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा को भी परीक्षा सेंटर बनाया है।

जानें परीक्षा की टाइमिंग

भीलवाड़ा जिले में कक्षा 12वीं के 15,540 एवं वरिष्ठ उपाध्याय के 82 विद्यार्थियों सहित कुल 15,622 विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन किए हैं। 10वीं में 19,876 एवं प्रवेशिका के 133 सहित 20009 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जिले में 51 दिव्यांग भी परीक्षा देंगे। 12वीं की परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रेल तक होगी। सभी परीक्षाएं सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 7 से 30 मार्च तक होंगी।

परीक्षा व्यवस्थाओं को लेकर तैयारी पूरी

नए जिले शाहपुरा में 50 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा। जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल बाल्दी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक जिले में 13,332 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनमें कक्षा 12वीं में 5828 विद्यार्थी तथा 10वीें 7504 विद्यार्थी हैं। परीक्षा व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां कर ली गई है। वहीं प्रश्न पत्रों को पुलिस सुरक्षा में जिला कोषागार में रखवाया गया है।

Ad Image
Latest news
Related news