Sunday, November 24, 2024

Lok Sabha Election 2024 : आज जारी हो सकती हैं BJP की पहली सूची! इन 11 लोकसभा सीटों पर बदले जा सकते हैं प्रत्याशी

जयपुर। देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीति पार्टी चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली हैं। बात करें राजस्थान की तो यहां आज यानी 1 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों को पहली लिस्ट जारी कर सकती है। आशंका हैं कि इस साल होने वाले चुनाव में 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों को बदला जा सकता हैं। हालांकि पार्टी ने कद्दावर नेताओं पर फिर से विश्वास जताया है।

बैठक में ये दिग्गज नेता रहें मौजूद

बता दें कि दिल्ली में कल यानी 29 फरवरी देर रात बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में राजस्थान CM, उत्तर प्रदेश CM, छत्तीसगढ़ CM, मध्यप्रदेश CM समेत केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहें। खास बात हैं कि इस मीटिंग को आगामी लोकसभा चुनाव के तौर पर अति खास बताया गया है। चार घंटे तक चली इस मीटिंग में लोकसभा के 155 सीटों पर चर्चा हुई है। CEC मीटिंग से पहले प्रधानमंत्री निवास पर 6 घंटे तक बैठक चली , इसमें 21 राज्यों की 300 सीटों पर प्रत्याशियों का पैनल तैयार किया गया।

11 सीटों पर चेहरे बदलने की तैयारी

इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में राजस्थान के 11 सीटों पर चेहरा बदलने की तैयारी हैं। बता दें कि प्रदेश में राजसमंद, जयपुर ग्रामीण और अलवर लोकसभा सीट पर नए प्रत्याशी उतारने की तैयरी है। नए चेहरे को मौका देने के पीछे का कारण हैं राजसमंद सांसद रहीं दीया कुमारी, जयपुर ग्रामीण सांसद रहे कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और अलवर सांसद रहे बाबा बालकनाथ मौजूदा समय में विधायक हैं।

इन नेताओं को मिल सकता हैं मौका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में राजस्थान के मंत्री बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को चित्तौड़गढ़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कोटा से , केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को बीकानेर से , दुष्यंत सिंह को झालावाड़ से , केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को जोधपुर से , केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को बाड़मेर से और पीपी चौधरी को पाली से फिर मौका मिलने की जानकारी है।

नागौर के लिए पार्टी की तैयारी खास

बीजेपी इस बार नागौर में एक ऐसे चेहरे को मौका देने जा रही है। जिस वजह से राजनीति गलियारों में हलचल देखा जा सकता है। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने नागौर सीट पर हनुमान बेनीवाल की RPL के साथ गठबंधन किया लेकिन, इस साल भाजपा सभी सीटों पर स्वतंत्र उम्मीदवार के तहत चुनावी रण में उतरेगी। ऐसे में यह स्पष्ट है कि इस साल बीजेपी नौगौर सीट पर नए चेहरे को उतारकर सभी को चौंका सकती है।

Ad Image
Latest news
Related news