Monday, September 16, 2024

Loksabha Election 2024: कांग्रेस जल्द करेगी पहली लिस्ट का ऐलान, जानें किसे मिलेगा मौका

जयपुर। देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटी हुई है। बात करें कांग्रेस की तो कांग्रेस भी जल्द अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी। हालांकि बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 2 मार्च को जारी कर दी है। तो ऐसे में आइए जानते हैं कांग्रेस इस साल होने वाले चुनाव में राजस्थान में किसका किस्मत खोलने की तैयारी में है।

जल्द होगी कांग्रेस के लिस्ट की घोषणा

बीजेपी की पहली सूची में राजस्थान के 25 लोकसभा सीटों में से 15 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है। वहीं शेष सीटों पर जल्द ही नामों की घोषणा होगी। ऐसे में कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामों का भी एलान जल्द होगा। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 195 प्रत्याशी के नाम घोषित कर चुनावी तैयारियों में कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा में करीब पांच से आठ दिन का समय और लग सकता है।

उम्मीदवारों के नाम पर लगेगी मुहर

उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाने के लिए कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति (CEC ) की पहली बैठक इस सप्ताह के अंत तक होने के आसार हैं। कांग्रेस का लगभग राज्यों में अपने सहयोगियों से सीट बंटवारे को लेकर औपचारिक बैठकें भी हुई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश, गुजरात, गोवा , हरियाणा, दिल्ली, चंढ़ीगढ़ के लिए कांग्रेस का सहयोगी दल सपा, आप से सीट बंटवारा हो चुका है।

इसी सप्ताह में होगी घोषणा

कांग्रेस का अब तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड समेत कुछ अन्य राज्यों में सीट बंटवारे का एलान इसी सप्ताह में होने के आसार हैं। इसके बाद कांग्रेस खुद के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है।

प्रदेश में इन्हें मिल सकता है मौका

श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़- कुलदीप इंदौरा,विधायक सोहन नायक, शंकर पन्नू और शिमला नायक

उदयपुर-दयाराम परमार,ताराचंद मीणा,रघुवीर मीणा औररामलाल मीणा

डूंगरपुर-बांसवाड़ा-अर्जुन बामणिया, नानालाल निनामा या फिर बाप से गठबंधन होगा

चूरु- कृष्णा पूनिया, अनिल शर्मा और रामसिंह कस्वां
बीकानेर- गोविंद मेघवाल, मोडाराम मेघवाल, सरिता मेघवाल और मदन मेघवाल, विधायक बृजेन्द्र ओला, राजबाला ओला और दिनेश सुंडा

सीकर- सीताराम लांबा,महादेव सिंह खंडेला, सुनिता गठाला और मुकूल खीचड़

भीलवाड़ा-धीरज गुर्जर,रामलाल जाट और अक्षय त्रिपाठी, सीपी जोशी के नाम पर भी विचार

कोटा-बूंदी-अशोक चांदना,ममता शर्मा,सरोज मीणा
अलवर- जितेंद्र सिंह,राजेन्द्र यादव,ललित यादव और संदीप यादव

जयपुर ग्रामीण- राजेन्द्र यादव,अनिल चौपड़ा,राजेश चौधरी, संजय गुर्जर और इंद्राज गुर्जर

बारां-झालावाड़-प्रमोद जैन भाया,उर्मिला जैन, रघुराज सिंह हाड़ा,गिरिराज धाकड़ और रामचरण मीणा

टोंक-सवाईमाधोपुर-धीरज मीणा, हरिश्चंद्र मीणा,नमोनारायण मीणा,रामनारायण मीणा और केसी घूमरिया

करौली-धौलपुर -किरोड़ी जाटव, रक्सी बैरवा, सुरेश बैरवा, लक्खीराम बैरवा और विधायक अनिता जाटव

भरतपुर- भजनलाल जाटव,अभिजीत जाटव और संजना जाटव, निर्भय जाटव

जालौर-सिरोही- वैभव गहलोत, रतन देवासी, सवाराम चौधरी और ऊम सिंह

जोधपुर- वैभव गहलोत. महेन्द्र विश्नोई, करण सिंह उचियाड़ा, मानवेन्द्र सिंह
राजसमंद-लक्ष्मण रावत या सुदर्शन रावत, देवकीनंदन गुर्जर, रामचंद्र जारोड़ाऔर कार्तिक चौधरी

चितौड़गढ़-उदयलाल आंजना, प्रमोद सिसोदिया,जितेन्द्र सिंह

पाली- दिव्या मदेरणा, संगीता बेनीवाल, बद्री जाखड़, डॉक्टर सोहन चौधरी और सुनील चौधरी

जैसलमेर-बाड़मेर- प्रभा चौधरी, हेमाराम चौधरी, सालेह मोहम्मद, हरीश चौधरी और कर्नल सोनाराम

जयपुर शहर- सुरेश अग्रवाल, आरआर तिवाड़ी, संजय बाफना और राजपाल शर्मा, सीपी जोशी पर भी खेला जा सकता है दांव

अजमेर- विधायक विकास चौधरी, रामनिवास गावड़िया, रघु शर्मा, धर्मेन्द्र राठौड़ और रामचंद्र चौधरी

दौसा- मुरारी मीणा,कमल मीणा, कांति मीणा, ओमप्रकाश हुडला, पीडी मीणा और राजेश्वरी मीणा

Ad Image
Latest news
Related news