Friday, November 8, 2024

Rajasthan News: पेट्रोल पंप संचालक ने हड़ताल खत्म करते हुए बोला सरकार ने दिया…

जयपुर। राजधानी जयपुर में पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की है। आज यानी 11 मार्च से पेट्रोल पहले जैसा नियमित रूप से मिलेगा। जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने प्रेस विज्ञप्ति करते हुए यह जानकारी दी है। रविवार यानी 10 मार्च सुबह 6 बजे से प्रदेश के पेट्रोल पंप संचालकों हड़ताल पर थे।

प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया गया

पेट्रोल पंप संचालकों के हड़ताल पर जाने के बाद जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन में बताया कि सरकार में उनके प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया था। वार्ता के दौरान मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पेट्रोल पंप संचालकों की मागों पर सरकार पहल करेगी। इसके साथ ही एसोसिएशन ने कहा कि जयपुर की जनता की सुविधाओं और छात्रों की परीक्षाओं को देखते हुए हमने हड़ताल वापस लिया है।

सरकार से हुई वार्ता सकारात्मक

जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी की सरकार ने उसके प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया था। इस वार्ता में कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र सिंह भाटी, सगीत बगई, विजय सिंह मीणा और जयपुर जिला सचिव अमित सरावगी व जयपुर डीलर संदीप भारद्वाज मोजूद रहे। वार्ता लगभग एक घंटे तक हुई। सरकार ने उन्होंने आश्वाशन दिया है कि जल्द ही इसपर सरकार सकारात्मक कदम लेगी।

जिला पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने कहा

जयपुर जिला पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने बताया कि सरकार के आदेश पर 11 मार्च सुबह 6.00 बजे से हम अपनी हड़ताल वापस लेते है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने हमारी मांगो पर विचार करने की बात कही है।

हड़ताल वापस लेने की हुई घोषणा

जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने आगे कहा राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर की जनता को परेशानी से बचाने के लिए हड़ताल वापस लेने की गुजारिश की। अतः राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के आश्वासन पर हम जयपुर की जनता की सुविधाओं और बच्चों की परीक्षा को देखते हुए यह हड़ताल वापस ले रहे है। ऐसे में जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन जयपुर जिले में 11 मार्च यानी आज सोमवार सुबह 6.00 बजे से अपनी हड़ताल वापस लेने की घोषणा की।

आज निकाली जाएगी मौन रैली

हालांकि जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने यह भी कहा है कि वह पूरी तरह भारपीटीए के साथ है। वह एमपीडीए करे, 11 मार्च को घोषित मौन रेली में सक्रिय रूप भाग लेगी। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की अपील पर जयपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की तरफ से जयपुर जिले में बुलाई गई हड़ताल वापस ली गई है। हड़ताल में जयपुर जिले के सभी डीलर्स ने भाग लिया। यह हड़ताल सफल रही।

आमजन को उठानी पड़ी तकलीफ

राज्य में पेट्रोल डीजल पर बैट कम करने, कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 48 घंटे के लिए राज्य के 6827 पेट्रोल पंप बंद रखने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद प्रदेश में आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Ad Image
Latest news
Related news