Thursday, November 28, 2024

PM Modi: पीएम मोदी आज देश को समर्पित करेंगे 10 वंदे भारत ट्रेन, जानें राजस्थान के लिए क्या होगा खास

जयपुर। देश में लोकसभा चुनाव का माहौल देखने को मिल रहा है। ऐसे में आज यानी 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 85 हजार करोड़ की परियोजनाओं का सौगात देने वाले हैं। ऐसे में वे रेलवे स्टेशनों पर 50 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ आज वे 10 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाएंगे।

अजमेर रेल मंडल में चल रही वंदे भारत का होगा विस्तार

वहीं बात करें अगर अजमेर रेल मंडल की तो अजमेर-दिल्ली के बीच संचालन की जा रही वंदे भारत को चंडीगढ़ तक विस्तार मिल रहा है. इसके साथ ही देश के 50 रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र का उद्धघाटन किया जाएगा। इसके साथ एक स्टेशन एक उत्पाद भी लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि PM मोदी साढ़े 6 हजार करोड़ से अधिक की अलग-अलग रेल परियोजनाओं का भी शिलान्यास करने वाले हैं।

85000 करोड़ की परियोजनाओं को किए समर्पित

PM द्वारा दिए जाने वाले सौगात से आगामी समय में देश रेलवे की दिशा में और अधिक आत्मनिर्भर बन जाएगा। हालांकि 12 मार्च को सुबह 9:00 बजे PM मोदी देश को 85000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं को देश को समर्पित किए हैं।

10 रेलवे पर सीधा प्रसारण

अजमेर रेल मंडल के 10 रेलवे स्टेशन पर इस कार्यक्रम का प्रसारण लाइव हो रहा है। इस मामले में अजमेर रेल मंडल के प्रबंधक राजीव धनखड़ ने बताया कि 4 वंदेभारत ट्रेन का विस्तार हो रहा है. इसमें अजमेर-दिल्ली वंदे भारत का विस्तार चंडीगढ़ तक किया गया है. PM मोदी चंडीगढ़ से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अजमेर के लिए रवाना करने वाले है. बता दें कि दो नई यात्री ट्रेने के साथ -साथ 7 नई गुड्स ट्रेन को फ्रेट कॉरीडोर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.’

जानें ट्रेनों के संचालन होने का समय

मौजूदा समय में अजमेर-दिल्ली कैंट वंदेभारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 20977) सुबह 06:20 बजे अजमेर से दिल्ली के लिए रवाना होती है और जयपुर, गांधीनगर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव से होते हुए दिल्ली कैंट सुबह 11:30 बजे पहुंचती है. वापसी में, दिल्ली कैंट से (ट्रेन नंबर 20978) शाम 18:40 बजे दिल्ली कैंट से अजमेर के लिए रवाना होती है और रात 23: 35 बजे अजमेर पहुंचती है.

Ad Image
Latest news
Related news